पटनाः शहर के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के क्वालिटी एनक्लेव अपार्टमेंट में एक छात्रा का शव बरामद हुआ. उसकी पहचान स्लम एरिया में रहने वाली खुशबू कुमारी के रूप में की गई है.
छात्रा के परिजनों ने इसी अपार्टमेंट में रहने वाली खुशबू की दोस्त यूनुस मनीषा पर हत्या का आरोप लगाया है. दरअसल खुशबू की दोस्त यूनुस के पिता की तबीयत खराब चल रही थी. शुक्रवार को खुशबू को फोन कर यूनुस ने करीब 2 बजे अपने घर बुलाया था.
छात्रा के दोस्त पर आरोप
सुबह खुशबू की मां को कॉल कर उसकी मौत की जानकारी दी गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन सैकड़ों लोगों के साथ अपार्टमेंट परिसर में पहुंची और जमकर हंगामा किया. उन लोगों ने साफ तौर पर खुशबू की मौत का जिम्मेदार उसी की दोस्त यूनुस को बताया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही क्वालिटी एनक्लेव अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है.