पटना: देशभर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रह है. सभी छात्र अपने शिक्षक को इस शुभ दिन की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में राजधानी पटना के एक शिक्षक को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही है. यह पूरा मामला पटना के बीएन कॉलेज के इंग्लिश डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डीएन सिन्हा से जुड़ा हु है. जिन्हे किसी ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है.
प्रोफेसर को मिली धमकी
पटना के बीएन कॉलेज के इंग्लिश डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डीएन सिन्हा बताते हैं कि पिछले कई दिनों से उनके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से फोन कर कुछ लोग उन्हें गालियां दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्हे जान से मारने की धमकी भी देते हैं. फोन करने वाला शख्स जल्द ही प्रोफ़ेसर को खत्म करने की धमकियां देता है. इस घटना के बाद से प्रो. का पूरा परिवार में दहशत में है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरी घटना के बाद प्रोफेसर ने पिरबहोर थाने में पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रो. के बयान पर लिखित शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक लिखित शिकायत दर्ज होते ही पीरबहोर थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले पर अनुसंधान शुरू कर दिया है.