पटना: जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली का तार ले जाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग और मारपीट हुई. इस घटना में 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायलों का इलाज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.
बिजली का तार ले जाने में हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक पक्ष बिजली का तार मोहल्ले से ले जाना चाहता था. जबकि दूसरे पक्ष ने तार ले जाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. जिसके बाद दोनों पक्षों में बात धीरे-धीरे बढ़ती गई और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. इस मामले में एक पक्ष की महिला संगीता देवी का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने बिजली के तार को एक टोले से दूसरे टोला में नहीं ले जाने की बात कही. जिसके बाद विवाद हो गया और फायरिंग भी की गई. वहीं, मामले पर स्थानीय पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस ने फायरिंग की घटना होने से इनकार किया है.