ETV Bharat / state

PM Security Breach: बीजेपी युवा मोर्चा ने सदाकत आश्रम के सामने जलाया पंजाब के सीएम का पुतला - ETV Bharat Bihar News

पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक (PM Security Breach) को लेकर पटना में बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस कार्यालय के सामने पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और विरोध में नारे लगाए. पढ़िये पूरी खबर.

बीजेपी युवा मोर्चा ने पंजाब के सीएम का पुतला जलाया
बीजेपी युवा मोर्चा ने पंजाब के सीएम का पुतला जलाया
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 7:52 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बुधवार को पंजाब दौरे के दौरान पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक (Security lapse of PM Narendra Modi In Punjab) सामने आयी थी. जिसके बाद पीएम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. इस मामले के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही है. देश के कई हिस्सों में बीजेपी के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. पटना में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के बाहर पंजाब के सीएम का पुतला दहन (Punjab CM Effigy Burnt In Patna) किया.

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार- केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं सदाकत आश्रम के बाहर पुतलादहन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भी आक्रोशित हो गये और पीएम मोदी के विरोध में कांग्रेसियों ने भी नारेबाजी की. दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेसियों के बीच में जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई.

देखें वीडियो

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि- 'जिस तरह का कुकृत्य पंजाब के मुख्यमंत्री ने किया है वो गलत है. आज हमलोग कांग्रेस कार्यालय के सामने आकर उसका पुतला जलाए हैं, पूरे देश में बीजेपी युवा मोर्चा कांग्रेस का विरोध करेगी'

गौरतलब है कि बुधवार 5 जनवरी को पीएम मोदी का पंजाब दौरा था. इस दौरान वो हवाई मार्ग से बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला के शहीद स्मारक पहुंचना था लेकिन मौसम खराब हो गया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगेगा. डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े.

हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया था. जिसके कारण15 से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे और इसके बाद वापस बठिंडा लौट आए. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस और सरकार सवालों के कटघरे में है.

ये भी पढ़ें:PM Security Breach: RJD ने लालू का वीडियो ट्वीट कर कसा तंज, तो बोली BJP - 'चारा खाने वालों को है किसानों की चिंता'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बुधवार को पंजाब दौरे के दौरान पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक (Security lapse of PM Narendra Modi In Punjab) सामने आयी थी. जिसके बाद पीएम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. इस मामले के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही है. देश के कई हिस्सों में बीजेपी के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. पटना में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के बाहर पंजाब के सीएम का पुतला दहन (Punjab CM Effigy Burnt In Patna) किया.

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार- केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं सदाकत आश्रम के बाहर पुतलादहन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भी आक्रोशित हो गये और पीएम मोदी के विरोध में कांग्रेसियों ने भी नारेबाजी की. दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेसियों के बीच में जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई.

देखें वीडियो

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि- 'जिस तरह का कुकृत्य पंजाब के मुख्यमंत्री ने किया है वो गलत है. आज हमलोग कांग्रेस कार्यालय के सामने आकर उसका पुतला जलाए हैं, पूरे देश में बीजेपी युवा मोर्चा कांग्रेस का विरोध करेगी'

गौरतलब है कि बुधवार 5 जनवरी को पीएम मोदी का पंजाब दौरा था. इस दौरान वो हवाई मार्ग से बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला के शहीद स्मारक पहुंचना था लेकिन मौसम खराब हो गया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगेगा. डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े.

हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया था. जिसके कारण15 से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे और इसके बाद वापस बठिंडा लौट आए. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस और सरकार सवालों के कटघरे में है.

ये भी पढ़ें:PM Security Breach: RJD ने लालू का वीडियो ट्वीट कर कसा तंज, तो बोली BJP - 'चारा खाने वालों को है किसानों की चिंता'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 6, 2022, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.