पटना: पटना महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश का नाम 'भारत' होने की उम्मीद पर खुशी जाहिर की है. दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वीरचंद पटेल पथ स्थित हनुमान मंदिर में मां भारती की पूजा की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक नन्ही बच्ची को भारत माता बनाया था. साथ ही वे भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि अंग्रेजों ने जो नाम दिया था उससे मुक्ति मिल गयी है. पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ेंः India or Bharat: 'चाणक्य और महात्मा गांधी से लेकर लालू तक सभी भारत ही कहते रहे.. नीतीश-ललन सिंह का नाम तो नहीं बदला'
"शुरू से ही इस देश का नाम भारत रहा है. जब किसी अन्य देशों का नाम सभी भाषाओं में एक है तो फिर भारत का अंग्रेजों ने जो नाम दिया उसको क्यों रखा जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको बदलने का जो किया है वह ठीक है. भारतवासी भी पहले से यही चाहते थे. जो पीएम मोदी ने कर दिखाया है."- कृष्ण कुमार कल्लू, भाजपा कार्यकर्ता
देश की जनता खुश हैः कृष्ण कुमार कल्लू का कहना था कि पूरे देश की जनता यही चाहती है. विपक्ष में बैठे लोग कुछ भी कहें लेकिन देश की जनता काफी खुश है. वहीं भाजपा के कार्यकर्ता अनिल कुमार का भी कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विजन से काम करते हैं. इस बार जो काम उन्होंने किया है उसे पूरे देश की जनता काफी खुश है. अपने देश का नाम भारत ही होना चाहिए, जो पहले से चले आ रहा था. अंग्रेजों का दिया नाम हम लोगों को पहले भी मंजूर नहीं था.
पूरे बिहार में जश्न मनाने की तैयारीः भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि संसद का सत्र जब शुरू होगा उसके बाद हम लोग पूरे बिहार में इस तरह से जश्न मनाने का काम करेंगे. क्योंकि जिस तरह से हमारे देश का नाम भारत हुआ है (बता दें कि अभी नाम बदलने के सिर्फ कयास ही लगाये जा रहे हैं) उससे जनता में खुशी की लहर है. बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे बिहार में उस लहर को जश्न में बदलेंगे.