पटना: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया है. उसी कड़ी में रविवार को पटना महानगर के दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में रक्त दान किया.
सार्वजनिक स्थलों पर सफाई
इस मौके पर पटना महानगर के भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के अवसर पर सोमवार को सभी सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाई जाएगी. वहीं, भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने रक्त दान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
7 दिन तक सेवा सप्ताह
युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को रविवार से 7 दिन तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंगे. इस दौरान मोदी सरकार की योजनाओं को सभी युवाओं के बीच रखेंगे.