पटना: राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी के खिलाफ हर तरफ प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ राजधानी के कारगिल चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के साथ संजय जायसवाल और बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा भी शामिल रहे.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
बता दें कि राफेल मामले को लेकर राहुल गांधी बार-बार नरेंद्र मोदी को घेरने का काम कर रहे थे. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर राहुल गांधी पर निशाना साधा. प्रदर्शन में शामिल शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी की गलतियों की वजह से कांग्रेस को उसका भुगतान करना पड़ा है. जिसका असर कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिए गए फैसले के बाद देखने को मिल गया. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सावन में अंधे को सब हरा-भरा दिखता है.
कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राफेल की खरीद देशहित में थी और सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले पर सुनवाई कर दी है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जांच की कोई जरूरत नहीं है. इसको लेकर बीजेपी पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जितना भी मोदी के खिलाफ बोलने का काम किया, देश की जनता ने उतना ही मोदी को सम्मान दिया है. साथ ही राफेल मामले पर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग भी की है.