ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'कर्नाटक की तरह बिहार में भी धर्म के आधार पर आरक्षण समाप्त करेगी BJP'- सम्राट चौधरी - बिहार में धर्म आधारित आरक्षण खत्म करेगी बीजेपी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने कर्नाटक में अल्पसंख्यक आरक्षण खत्म किया है वैसे ही बिहार में भी धर्म के आधार पर आरक्षण खत्म करेगी. नीतीश कुमार की ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि नीतीश जी बिचौलिए का काम कर रहे हैं.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 8:49 PM IST

सम्राट चौधरी

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज सोमवार को प्रदेश कार्यालय में कहा कि जो लोग यह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि देश में संविधान खतरे में हैं वो लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. केंद्र में बीजेपी को 9 साल हो गए हैं सरकार चलाते हुए. देश में सब कुछ सही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी संविधान के आधार पर काम करेगी और बिहार में जल्द ही धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं (BJP will end religion based reservation in Bihar) देगी.

इसे भी पढ़ेंः 'बीजेपी को जीरो बनाना है..', नीतीश से मुलाकात के बाद बोलीं ममता.. अखिलेश ने कहा- 'BJP हटे देश बचे'

"नीतीश जी मेरे गार्जियन हैं, उनसे मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. नीतीश कुमार जी की मेमोरी लॉस हो गई है. नीतीश जी एक अच्छे मुख्यमंत्री थे, इसीलिए हम लोग उनका साथ देते रहे हैं लेकिन अब वो खराब मुख्यमंत्री बन रहे हैं"- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी नहीं: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज बंगाल की मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से मुलाकात करने के लिए गए हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में पुलिस और अधिकारी मार खा रहे हैं, उनका कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. और मुख्यमंत्री जेट विमान से घूम रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किस विपक्ष की एकजुटता की बात करते हैं नीतीश बाबू, जब देश में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है तो यह किसके लिए सभी को एकजुट कर रहे हैं.

विकास का काम होना चाहिए: सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में विकास का काम होना चाहिए. बिहार में एक भी एक्सप्रेसवे नहीं है. युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में जाना पड़ता है. बिहार जब तक रेवेन्यू वाला राज्य नहीं बनेगा तब तक विकास संभव नहीं है. केंद्र के पैसा से कितना विकास होगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार नई योजना की शुरुआत करते हैं और 4 दिन बाद बंद कर दूसरी योजना में लग जाते हैं.


सम्राट चौधरी

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज सोमवार को प्रदेश कार्यालय में कहा कि जो लोग यह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि देश में संविधान खतरे में हैं वो लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. केंद्र में बीजेपी को 9 साल हो गए हैं सरकार चलाते हुए. देश में सब कुछ सही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी संविधान के आधार पर काम करेगी और बिहार में जल्द ही धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं (BJP will end religion based reservation in Bihar) देगी.

इसे भी पढ़ेंः 'बीजेपी को जीरो बनाना है..', नीतीश से मुलाकात के बाद बोलीं ममता.. अखिलेश ने कहा- 'BJP हटे देश बचे'

"नीतीश जी मेरे गार्जियन हैं, उनसे मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. नीतीश कुमार जी की मेमोरी लॉस हो गई है. नीतीश जी एक अच्छे मुख्यमंत्री थे, इसीलिए हम लोग उनका साथ देते रहे हैं लेकिन अब वो खराब मुख्यमंत्री बन रहे हैं"- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी नहीं: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज बंगाल की मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से मुलाकात करने के लिए गए हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में पुलिस और अधिकारी मार खा रहे हैं, उनका कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. और मुख्यमंत्री जेट विमान से घूम रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किस विपक्ष की एकजुटता की बात करते हैं नीतीश बाबू, जब देश में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है तो यह किसके लिए सभी को एकजुट कर रहे हैं.

विकास का काम होना चाहिए: सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में विकास का काम होना चाहिए. बिहार में एक भी एक्सप्रेसवे नहीं है. युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में जाना पड़ता है. बिहार जब तक रेवेन्यू वाला राज्य नहीं बनेगा तब तक विकास संभव नहीं है. केंद्र के पैसा से कितना विकास होगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार नई योजना की शुरुआत करते हैं और 4 दिन बाद बंद कर दूसरी योजना में लग जाते हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.