पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. नेताओं को भी आम जनता से संवाद स्थापित करने के लिए लगाया जा रहा है. हर रोज शाम 5 से 6 बजे तक बीजेपी नेता वर्चुअल रैली के जरिए आम जनता से संवाद स्थापित करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. मिशन-2020 को फतह करने के लिए टेक्नोलॉजी की भूमिका अहम होने वाली है. पार्टी ने तकनीकि के जरिए चुनाव प्रचार का बीड़ा उठाया है. केंद्र और बिहार के तमाम नेताओं को होमवर्क भी सौंप दिया गया है. नेता हर रोज विधानसभाओं में वर्चुअल रैली करेंगे.
बीजेपी नेताओं के आवास पर लगाया गया सेटअप
बिहार में बीजेपी के तमाम नेताओं के आवास पर भी वर्चुअल रैली के लिए सेटअप लगा दिए गए हैं. केंद्रीय नेता भी हर रोज विधानसभा क्षेत्रों में रैली करेंगे. वर्चुअल रैली के संयोजक पार्टी के उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने रविवार को होने वाली वर्चुअल रैली की जानकारी दी.
इन विधानसभा क्षेत्रों में होगी वर्चुअल रैली
- कुमरार विधानसभा के लिए रविशंकर प्रसाद 3 बजकर 30 बजे वर्चुअल रैली करेंगे.
- कल्याणपुर विधानसभा के लिए सुशील मोदी 3 बजकर 30 मिनट पर रैली करेंगे.
- कुढ़नी विधानसभा के लिए नंदकिशोर यादव रैली करेंगे.
- काराकाट विधानसभा के लिए नित्यानंद राय रैली करेंगे.
- किशनगंज विधानसभा के लिए संजय जयसवाल रैली करेंगे.
- अमरपुर विधानसभा के लिए शाम 5 बजे राजीव प्रताप रूडी वर्चुअल रैली के जरिए लोगों से जुड़ेंगे.