ETV Bharat / state

Bihar Politics: गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हेलीकॉप्टर नहीं दिए जाने पर उठे सवाल, BJP ने नीतीश सरकार को घेरा - राज्यपाल के उड़नखटोला पर BJP का सवाल

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को यात्रा करने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराया गया. इस मामले पर बीजेपी नेताओं ने महागठबंधन सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. बीजेपी की ओर से सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि मैं क्षमा प्रार्थी हूं कि वर्तमान बिहार सरकार को अनुसूचित जाति से इतनी घृणा है कि अगर उस समाज का व्यक्ति बिहार का राज्यपाल होकर भी हेलीकॉप्टर पर बैठने का हक नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के उड़नखटोला पर BJP का सवाल
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के उड़नखटोला पर BJP का सवाल
author img

By

Published : May 21, 2023, 6:23 PM IST

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं (No Helicopter For Governor In Bihar) कराए जाने पर बीजेपी ने राज्य सरकार पर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. बीजेपी ने इस मामले में नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला किया है. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश सरकार बिहार के राज्यपाल को यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा भी मुहैया नहीं करा रही है. इसी कारण किसी भी जिले में यात्रा करने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: 'हाईकोर्ट में सबसे अधिक केस हारने का रिकॉर्ड CM नीतीश के नाम', जातीय जनगणना पर बोले संजय जायसवाल

बीजेपी ने नीतीश सरकार को घेरा: बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राज्यपाल को यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर नहीं देने पर कहा है कि वर्तमान बिहार सरकार को अनुसूचित जाति से इतनी घृणा है कि अगर उस समाज का व्यक्ति बिहार का राज्यपाल भी बन जाए, तब भी उसे सरकार के द्वारा हेलीकॉप्टर पर बैठने की सुविधा नहीं देगी. सांसद संजय जायसवाल ने कहा है कि सुबह अचानक सूचना मिली कि 'महामहिम राज्यपाल महोदय सड़क मार्ग से वाल्मीकि नगर जा रहे हैं, तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ बाल्मिकीनगर में उनका स्वागत किया है.


भीषण गर्मी में राज्यपाल को सड़क यात्रा करनी पड़ रही: उन्होंने कहा कि मैंने पहले मुजफ्फरपुर में Y20 के कार्यक्रम में देखा और आज वाल्मीकिनगर के समय भी देख रहा हूं कि बिहार में भीषण गर्मी होने के बावजूद भी महामहिम को सड़क मार्ग से जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि महामहिम हेलीकॉप्टर के जरिए वाल्मिकीनगर जाने की इच्छा रखते थे. लेकिन सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण राज्यपाल महोदय को सड़क मार्ग से वीटीआर भ्रमण के लिए बाल्मीकिनगर तक जाना पड़ रहा है.

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं (No Helicopter For Governor In Bihar) कराए जाने पर बीजेपी ने राज्य सरकार पर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. बीजेपी ने इस मामले में नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला किया है. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश सरकार बिहार के राज्यपाल को यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा भी मुहैया नहीं करा रही है. इसी कारण किसी भी जिले में यात्रा करने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: 'हाईकोर्ट में सबसे अधिक केस हारने का रिकॉर्ड CM नीतीश के नाम', जातीय जनगणना पर बोले संजय जायसवाल

बीजेपी ने नीतीश सरकार को घेरा: बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राज्यपाल को यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर नहीं देने पर कहा है कि वर्तमान बिहार सरकार को अनुसूचित जाति से इतनी घृणा है कि अगर उस समाज का व्यक्ति बिहार का राज्यपाल भी बन जाए, तब भी उसे सरकार के द्वारा हेलीकॉप्टर पर बैठने की सुविधा नहीं देगी. सांसद संजय जायसवाल ने कहा है कि सुबह अचानक सूचना मिली कि 'महामहिम राज्यपाल महोदय सड़क मार्ग से वाल्मीकि नगर जा रहे हैं, तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ बाल्मिकीनगर में उनका स्वागत किया है.


भीषण गर्मी में राज्यपाल को सड़क यात्रा करनी पड़ रही: उन्होंने कहा कि मैंने पहले मुजफ्फरपुर में Y20 के कार्यक्रम में देखा और आज वाल्मीकिनगर के समय भी देख रहा हूं कि बिहार में भीषण गर्मी होने के बावजूद भी महामहिम को सड़क मार्ग से जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि महामहिम हेलीकॉप्टर के जरिए वाल्मिकीनगर जाने की इच्छा रखते थे. लेकिन सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण राज्यपाल महोदय को सड़क मार्ग से वीटीआर भ्रमण के लिए बाल्मीकिनगर तक जाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.