पटना : लालू परिवार पर ईडी और सीबीआई का शिकंजा लगातार कस रहा है. इसका विरोध बिहार विधानमंडल के दोनों सत्र में देखने को मिल रहा है. राजद के विधायकों का साफ कहना है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. साथ ही राजद विधायकों ने यह भी मांग किया है कि अन्य राज्यों की तरह ही बिहार में भी एक कानून बने जिससे कि बिहार में बिना परमिशन के ईडी और सीबीआई के अधिकारी किसी से भी पूछताछ नहीं कर सकें. कहीं भी बिना परमिशन की रेड नहीं हो. इसको लेकर बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने बड़ा बयान दिया है.
बीजेपी का आरजेडी की डिमांड पर तंज: नवल किशोर ने कहा है कि राजद के लोगों को अलग से बिहार नाम का एक देश ही बना लेना चाहिए, जहां सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचारी लोग ही रह सकें. जो राजद के विधायक इस तरह का मांग करते हैं, उन्हें संघीय ढांचा के बारे में कुछ पता नहीं है. इसीलिए इस तरह का बयान वह सदन के अंदर और बाहर दे रहे हैं.
''जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, जिन्होंने आय से अधिक संपत्ति रखी है, उस पर कार्रवाई हो रही है. तो किस आधार पर राजद के लोग बयानबाजी कर रहे हैं, हमें पता नहीं है. लेकिन, हम इतना जरुर जानते हैं अगर आप आय से अधिक संपत्ति रखिएगा तो कहीं न कहीं वह भ्रष्टाचार ही कहलायेगा. उस पर ईडी और सीबीआई का शिकंजा जरूर कसेगा. अगर आप पाक साफ हैं तो फिर डर किस बात का है?''- नवल किशोर यादव, बीजेपी एमएलसी
आरजेडी पाक साफ तो डर कैसा? : BJP ने कहा कि सीबीआई पूछताछ ही तो कर रही है अभी कोई गिरफ्तारी तो नहीं हुई है. ईडी आप से पूछताछ ही तो कर रही है कहीं से भी अगर आप पाक साफ हैं, आपने कोई गलती नहीं की है, तो फिर ना ही डरने की बात है और ना ही इसको लेकर कोई बयानबाजी करने की बात है. लेकिन यहां तो वह लोग बयानबाजी कर रहे हैं. जो भ्रष्टाचार में शुरू से लिप्त रहे हैं और अब अपने आप को जनता के सामने पाक-साफ बनने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा नहीं होगा, जनता ने सब कुछ देखा है कि किस तरह से गद्दी हासिल करने के बाद यह लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए थे.
सहानुभूति कार्ड खेल रहा लालू परिवार: नवल किशोर यादव से जब पूछा गया है कि लालू यादव कह रहे हैं कि उनके घर में बीमार लोग हैं. उनकी घर में जिस तरह से ईडी ने रेड किया है, पूछताछ की है, वह कहीं से भी सही नहीं है. इसपर नवल किशोर यादव ने कहा कि देखिए सीबीआई या ईडी ने जो पूछताछ की है वह कहीं से भी गलत नहीं है. जो भी सीबीआई या ईडी को लेकर प्रचारित किया जा रहा है और जो बातें सामने आ रही हैं, जिस तरह का आरोप राजद के लोग लगा रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है. इसके दौरान यह लोग सुहानुभूति कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं. जनता जानती है कि क्या कुछ हुआ है और क्या कुछ हो रहा है. इसलिए वह किसी भी तरह का आरोप लगा ले लेकिन अगर उन पर कोई आरोप है और उसकी जांच हो रही है, पूछताछ किया जा रहा है तो कहीं से भी इसमें सीबीआई या ईडी का कोई गलती नहीं है. बीजेपी को इसमें कोई संलिप्तता नहीं है ये लोग वेबजह कुछ से कुछ बोल रहे हैं.