पटना: राजधानी में विपक्ष की ओर से नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध जारी है. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल ने 21 दिसंबर को बिहार बंद बुलाया है. हालांकि बीजेपी का दावा है कि लोगों का पूरा समर्थन नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में है और रहेगा. विपक्ष सिर्फ जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है. लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा.
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर भी विपक्ष ने जमकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया था. लेकिन लोगों को यह एहसास हो गया कि यह ना सिर्फ कश्मीर बल्कि पूरे देश के भले के लिए है, तो लोगों ने इसका पूरा स्वागत किया.
विपक्ष के बंद का जनता करेगी विरोध- BJP
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि ऐसा ही कुछ नागरिकता संशोधन बिल को लेकर है. आम लोग बखूबी यह समझते हैं कि इस बिल के कितने फायदे हैं. विपक्ष भले ही जनता को गुमराह करने की कोशिश करे लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा. 21 दिसंबर को विपक्ष का बिहार बंद पूरी तरह असफल साबित होगा. लोग खुद सड़क पर उतर कर विपक्ष के बंद का विरोध करेंगे.