पटना: पूर्व विधायक और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर से की है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बहादुर शाह जफर केवल नाम के लिए भारत के शासक थे, जबकि पूरी सत्ता अंग्रेजों के हाथ में थी. ठीक उसी प्रकार सीएम नीतीश कुमार केवल मुखौटा हैं और सत्ता कोई और चला रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: शाहाबाद के लव-कुश वोट बैंक पर सियासत, BJP के गेम प्लान से जदयू में बेचैनी
सब कुछ पहले से तय है: संजय टाइगर ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के नाम पर राज्यों के भ्रमण पर हैं और बिहार के विकास से कोई वास्ता नहीं रख रहे हैं. जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तो उसी समय तय हो गया था कि 2023 में नीतीश कुमार बिहार की सत्ता की बागडोर तेजस्वी यादव को सौंप देंगे और विपक्षी एकता की मुहिम में निकलेंगे. नीतीश कुमार को बिहार की जनता से नीतीश कुमार कुछ लेना देना नहीं है.
"बहादुर शाह जफर केवल नाम के लिए भारत के शासक थे. जफर की पूरी सत्ता अंग्रेजों के हाथ में थी. ठीक उसी प्रकार सीएम नीतीश कुमार केवल मुखौटा हैं और सत्ता कोई और चला रहा है." - संजय सिंह टाइगर, प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व विधायक बीजेपी
पूर्व सीएम हो गए तो कोई भाव नहीं देगा: उन्होंने कहा कि समय-समय पर राजद की ओर से जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी सरीखे नेता इस बात की पुष्टि भी करते रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ रहे हैं. अभी एक मुख्यमंत्री होने के नाते विपक्षी एकजुटता की कवायद में राज्यों का दौरा कर रहे हैं. कम से कम वहां लोग चाय पानी उन्हें पूछ ले रहे हैं. जब नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री हो गए तो कोई भाव भी नहीं देगा.
पीके जो कह रहे वह बीजेपी पहले से कहते आई है: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री बनने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सपना देख रहे हैं और उड़ीसा के ट्रेन हादसे में मारे गए बिहारियों के मदद के लिए इनके पास समय नहीं है. आने वाले दिनों में जदयू का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा. इसपर पूर्व विधायक और प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि प्रशांत किशोर वहीं बातें कह रहे हैं जो लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी कहते आई है.