पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (Sanjay Jaiswal) ने शुक्रवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Sahnawaj Hussain) से मुलाकात की. मुलाकात में पश्चिमी चंपारण में उद्योग (Industries in West Champaran) के विकास को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान उद्योग विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि हमारे क्षेत्र चनपटिया में टेक्सटाइल उद्योग को लेकर बातें चल रही है. इसी को लेकर उद्योग मंत्री से मुलाकात हुई है.
यह भी पढ़ें- एथेनॉल उत्पादन के मामले में बिहार में अपार संभावनाएं, लाखों लोगों को मिल सकते हैं रोजगार
'चनपटिया में टेक्सटाइल उद्योग को लेकर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात हुई है. हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज लगे. इसको लेकर उद्योग विभाग कदम उठाए. उद्योग मंत्री ने इस बात को भी कहा है कि निश्चित तौर पर वह पश्चिम चंपारण में टेक्सटाइल उद्योग लगाएंगे. इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार से भी बात की है. हम चाहते हैं कि जो टेक्सटाइल पॉलिसी यह बिहार में लागू करना चाहते हैं. उससे कहीं न कहीं बिहार में उद्योग धंधे बढ़ेंगे. बिहार के लोग जो बाहर जाकर उद्योग धंधा करते हैं. वह अब यही पर कर सकेंगे. यहां रोजगार उपलब्ध होगा.' -संजय जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
बैठक के बाद उन्होंने उद्योग मंत्री के बीच हुई बातचीत को सकारात्मक बताया. साथ उन्होंने कहा कि हमने उद्योग मंत्री से मांग किया है कि अभी बियाडा की जमीन जो उद्योग लगाने के लिए उद्योगपति को मिलेगी, उसकी कीमत कहीं ज्यादा है. उसकी कीमत को कम करने पर विचार किया जाए. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग बिहार आकर उद्योग लगा सकें. उन्होंने इसको लेकर विचार करने की बात कही है.
'3 अक्टूबर को हम चनपटिया का दौरा करेंगे. जहां टेक्सटाइल उद्योग लगाने पर विचार विमर्श हो रहा है. हम नया टेक्सटाइल पॉलिसी बहुत जल्द लेकर आ रहे हैं. उससे बिहार में टेक्सटाइल क्षेत्र में भी बड़े उद्योग लगेंगे. सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था तो बिहार में हो गयी है. अब उद्योग लगाने की बारी है. जिसे हमारी सरकार कर रही है.' -सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
यह भी पढ़ें- 75 देशों तक पहुंचेगा 'मेड इन बिहार' उत्पाद, लघु उद्योग बनेंगे सशक्त- शाहनवाज हुसैन