पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने पर बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर है. हवाई सुविधा नहीं दिए जाने को लेकर बिहार में बवाल खड़ा हो गया है. राजनीतिक दलों के बीच संग्राम छिड़ गया है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तानाशाह हो गए हैं. वहीं वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा के लोग महामहिम के जान के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हेलीकॉप्टर नहीं दिए जाने पर उठे सवाल, BJP ने नीतीश सरकार को घेरा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश पर साधा निशाना: दरअसल बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर बाल्मीकि नगर दौरे पर गए थे. राज्पाल को बाल्मिकीनगर भीषण गर्मी के बावजूद सड़क मार्ग से जाना पड़ा था. किसी कारणवश राज्यपाल को हेलीकॉप्टर मुहैया नहीं कराया जा सका. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश सरकार को निशाने पर लिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार तानाशाह हो गए हैं. जिस तरीके से चाणक्य के इशारे पर चंद्रगुप्त मौर्य ने धनानंद को सत्ता से उखाड़ फेंका था. उसी तरीके से नीतीश कुमार का भी जाना तय है.
''भाजपा के लोग अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. तकनीकी कारणों से राज्यपाल महोदय को हेलीकॉप्टर नहीं दिया गया. भाजपा के लोग अगर यह चाहते हैं कि हेलीकॉप्टर खराब भी हो तो उस पर महामहिम को भेज दिया जाए तो उन्हें लिखित में दे देना चाहिए. भाजपा के लोग यह चाहते हैं कि महामहिम के जान के साथ खिलवाड़ किया जाए.''- विजय चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री
बीजेपी के लोगों के पास काई मुद्दा नहीं है: राजद नेता और बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा है कि भाजपा के नेता अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. राज्यपाल महोदय को यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर दिया जा रहा है. वे भागलपुर और बोधगया भी गये हुए थे. बीजेपी के लोगों के पास काई मुद्दा नहीं है. बेवहजह के मुद्दे को लेकर राजनीति में बने रहना चाहते हैं.