पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संविधान में भी लिखा है कि जो व्यक्ति मानसिक रूप से पूरी तरह फिट ना हो, वह सदन में नहीं बैठ सकता लेकिन बिहार का दुर्भाग्य है कि मेडिकल तौर पर अनफिट आदमी बिहार का मुख्यमंत्री बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Bihar BJP: JDU नेताओं ने थामा 'कमल', सम्राट चौधरी बोले- 'CM को कुर्सी की लालच.. भाग रहे हैं लोग'
"नीतीश कुमार मेमोरी लॉस सीएम हैं. बिहार का दुर्भाग्य है कि मेडिकल तौर पर अनफिट आदमी बिहार का मुख्यमंत्री बना हुआ है. ये कैसे प्रूव होगा, इसकी जांच होनी चाहिए. संविधान में बड़ा स्पष्ट तौर पर लिखा है कि जो व्यक्ति मैंटली तौर पर पूरी तरह फिट ना हो, वह सदन में नहीं बैठ सकता लेकिन आज ये स्थिति बिहार में उत्पन्न हो रही है"- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
नीतीश को सम्राट का करारा जवाब: सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बीजेपी पैसे देकर विधायकों को खरीदना चाहती है, लेकिन मैं उनको बताना चाहता हूं कि बीजेपी बिका हुआ माल और रद्दी माल को क्यों खरीदेगी. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी जेडीयू को नहीं तोड़ेगी, बल्कि आपकी पार्टी खुद ही खत्म हो जाएगी.
भ्रष्टाचार पर नीतीश कुमार को घेरा: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते थे कि वह क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म से समझौता नहीं करते हैं. बीजेपी नेता रामाधार सिंह और तब जेडीयू में रहे जीतनराम मांझी पर आरोप लगने के बाद सीएम ने उनसे इस्तीफा ले लिया था लेकिन चार्जशीटेट होने के बावजूद तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाकर रखे हुए हैं.