पटना: राज्यपाल फागू चौहान के बयान को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने राज्यपाल के इस बयान को सही ठहराया है. दरअसल, फागू चौहान ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान कहा था कि 'जिन लोगों ने मुझे राज्यपाल बनाया मैं उनका शुक्रिया भी अदा नहीं कर सकता. अगर मैं ऐसा करता हूं तो मीडिया इसे अलग तरीके से पेश करेगी.' पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि राज्यपाल ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. उन्होंने जो कहा वह सही है. उन्होंने यह भी कहा कि फागू चौहान को जिस सरकार ने सम्मानजनक पद दिया, अगर वह उसका समर्थन करते हैं तो इसमें हर्ज क्या है?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने एक अत्यंत पिछड़े जाति के नेता को इतना बड़ा पद दिया है जो कि बड़े सम्मान की बात है. राज्यपाल फागू चौहान ने कार्यक्रम में बयान देकर अपनी खुशी जताई है, जो जायज है. राज्यपाल फागू चौहान ने इसमें कुछ भी गलत नहीं किया. हम उनके साथ हैं.
-
कृषि विभाग का बड़ा फैसला, फसलों की पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए सरकार देगी अनुदान@BJP4Bihar @DrPremKrBihar #Bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/B8TpaAUD2o
">कृषि विभाग का बड़ा फैसला, फसलों की पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए सरकार देगी अनुदान@BJP4Bihar @DrPremKrBihar #Bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 28, 2019
https://t.co/B8TpaAUD2oकृषि विभाग का बड़ा फैसला, फसलों की पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए सरकार देगी अनुदान@BJP4Bihar @DrPremKrBihar #Bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 28, 2019
https://t.co/B8TpaAUD2o
सुमो ने की थी पीएम मोदी की तारीफ
फागू चौहान ने जिस कार्यक्रम में यह बातें कही थी, उसी कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग को सम्मान देने का काम किया है. इसका ताजा उदाहरण राज्यपाल फागू चौहान है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. बिहार जैसे 11 करोड़ की आबादी वाले राज्य का राज्यपाल कोई अति पिछड़े वर्ग का होगा. आजादी के 70 साल बाद नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस काम को सच कर दिखाया.