ETV Bharat / state

PM मोदी के बयान नहीं देने पर BJP की सफाई, बोली- प्रधानमंत्री की सहानुभूति पीड़ित परिवारों के साथ है - chamki bukhar

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पड़ोसी राज्य रांची पहुंचे थे. फिर भी ना तो उन्होंने बिहार में बच्चों की मौत को लेकर कोई प्रतिक्रिया दी और ना ही कोई ट्वीट किया.

अजीत कुमार चौधरी, बीजेपी के प्रवक्ता
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 4:01 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 4:12 PM IST

पटनाः चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई. भीषण गर्मी और लू से बिहार के अन्य भागों में भी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. लेकिन अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर ना तो कोई ट्वीट किया है और ना ही उनका कोई बयान आया. इसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि छोटी-छोटी बातों पर सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देने वाले मोदी आखिर बिहार के बच्चों को कैसे भूल गए. बीजेपी के नेता अब इस पर सफाई दी है.

'पीएम की पूरी सहानुभूति है'
बीजेपी के प्रवक्ता अजीत कुमार चौधरी ने इस पर सफाई दी है और कहा है कि पीएम की पूरी संवेदना बिहार के लोगों के साथ है. पीड़ित परिवारों के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि उन्होंने इस मामले को लेकर कोई ट्वीट किया है या नहीं किया है. लेकिन बिहार से जुड़े केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन भी लगातार मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत मामले पर नजर बनाए हुए हैं. पीएम ने ही केंद्रीय टीम को वहां भेजा है.

अजीत कुमार चौधरी, बीजेपी के प्रवक्ता

नहीं दे सके बीजेपी नेता जवाब
बीजेपी नेता के पास इस बात का भी कोई जवाब नहीं था कि आखिर हिमाचल में 33 लोगों की मौत होने पर पीएम ने ट्वीट किया, शिखर धवन के विश्वकप में घायल होने पर भी प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया. लेकिन बिहार के बच्चों को कैसे भूल गए. शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पड़ोसी राज्य रांची पहुंचे थे. फिर भी ना तो उन्होंने बिहार में बच्चों की मौत को लेकर कोई प्रतिक्रिया दी और ना ही कोई ट्वीट किया.

सीपी ठाकुर ने की थी पीएम से अपील
बता दें कि एक दिन पहले ही पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अपील की थी कि उन्हें मुजफ्फरपुर का दौरा करना चाहिए. लेकिन इन सब के बावजूद पीएम मोदी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है.

पटनाः चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई. भीषण गर्मी और लू से बिहार के अन्य भागों में भी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. लेकिन अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर ना तो कोई ट्वीट किया है और ना ही उनका कोई बयान आया. इसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि छोटी-छोटी बातों पर सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देने वाले मोदी आखिर बिहार के बच्चों को कैसे भूल गए. बीजेपी के नेता अब इस पर सफाई दी है.

'पीएम की पूरी सहानुभूति है'
बीजेपी के प्रवक्ता अजीत कुमार चौधरी ने इस पर सफाई दी है और कहा है कि पीएम की पूरी संवेदना बिहार के लोगों के साथ है. पीड़ित परिवारों के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि उन्होंने इस मामले को लेकर कोई ट्वीट किया है या नहीं किया है. लेकिन बिहार से जुड़े केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन भी लगातार मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत मामले पर नजर बनाए हुए हैं. पीएम ने ही केंद्रीय टीम को वहां भेजा है.

अजीत कुमार चौधरी, बीजेपी के प्रवक्ता

नहीं दे सके बीजेपी नेता जवाब
बीजेपी नेता के पास इस बात का भी कोई जवाब नहीं था कि आखिर हिमाचल में 33 लोगों की मौत होने पर पीएम ने ट्वीट किया, शिखर धवन के विश्वकप में घायल होने पर भी प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया. लेकिन बिहार के बच्चों को कैसे भूल गए. शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पड़ोसी राज्य रांची पहुंचे थे. फिर भी ना तो उन्होंने बिहार में बच्चों की मौत को लेकर कोई प्रतिक्रिया दी और ना ही कोई ट्वीट किया.

सीपी ठाकुर ने की थी पीएम से अपील
बता दें कि एक दिन पहले ही पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अपील की थी कि उन्हें मुजफ्फरपुर का दौरा करना चाहिए. लेकिन इन सब के बावजूद पीएम मोदी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है.

Intro:मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई है। भीषण गर्मी और लू से बिहार के अन्य भागों में भी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। लेकिन अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर ना तो कोई ट्वीट किया है और ना को बयान दिया है। इसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि छोटी-छोटी बातों पर सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देने वाले मोदी आखिर बिहार के बच्चों को कैसे भूल गए। बीजेपी ने इसपर सफाई दी है।


Body:सवाल तो बहुत ज्यादा है लेकिन जब योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी रांची पहुंचे। फिर भी ना तो उन्होंने बिहार में बच्चों की मौत को लेकर प्रतिक्रिया दी और ना ही कोई ट्वीट किया। एक दिन पहले ही पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अपील की थी कि उन्हें मुजफ्फरपुर का दौरा करना चाहिए।
बीजेपी ने इस पर सफाई दी है और कहा है कि पीएम की पूरी संवेदना बिहार के लोगों के साथ है और बिहार से जुड़े केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन भी लगातार मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत मामले पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि बीजेपी नेता के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि आखिर हिमाचल में 33 लोगों की मौत होने पर पीएम ने ट्वीट किया शिखर धवन के विश्वकप में घायल होने पर भी प्राण मंत्री ने ट्वीट किया लेकिन बिहार के बच्चों को कैसे भूल गए।


Conclusion:बाइट अजीत कुमार चौधरी बीजेपी प्रवक्ता

कृपया व्हाट्सएप पर भेजे गए पीएम के ट्वीट की फोटो को भी इस खबर में उपयोग करें।
Last Updated : Jun 21, 2019, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.