पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महागठबंधन के नेता जोड़ लगाए हैं. महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार को पीएम का चेहरा मानते रहे हैं, लेकिन हाल में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसका खुलासा कर दिया. ललन सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. इसको लेकर भाजपा ने JDU पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर से नीतीश की BJP ने की तुलना, बोली- 'सिर्फ मुखौटा हैं सीएम'
ललन सिंह मजबूरः भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मजबूरन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को अब यह कहना पड़ रहा है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. उन्होंने देख लिया कि कोई भी पार्टी नीतीश को भाव नहीं दे रहा है. यही ललन सिंह कार्यकर्ता से नारे लगवाते थे कि देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, लेकिन शरद पवार के बयान आने के बाद इनके सुर ही बदल गए हैं.
विपक्षियों की बैठक सफल नहींः प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यहां एक अनार सौ बीमार बाली बात है. विपक्षी पार्टी में एक दर्जन से ज्यादा ऐसे नेता हैं जो खुद को पीएम पद का उम्मीदवार मानते हैं. अब ऐसे में किस तरह विपक्षी एकता पूरे देश में होगी यह जनता भी जानती है. मोदी सरकार ने उसके लिए क्या क्या किया है और ये विपक्षी दल फिलहाल क्या कर रहे हैं. किस तरह का माहौल देश में बनाना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा की विपक्षी एकता को लेकर जो बैठक पटना में होना है, वो कहीं से भी सफल नहीं दिखेगी.
"मजबूरन ललन सिंह को अब यह कहना पड़ रहा है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. ललन सिंह कार्यकर्ता से नारे लगवाते थे कि देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, लेकिन अब कोई भी पार्टी नीतीश को भाव नहीं दे रहा है. इसिलए ललन ने ऐसा कहा है." - प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, भाजपा
क्या है मामलाः बता दें कि पटना में में जदयू के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं है. इसके लिए विचार किया जाएगा. इसपर सभी दल के नेता बैठ कर निर्णय लेंगे. जब देश भाजपा मुक्त हो जाएगा, इसके बाद ही निर्णय होगा कि कौन प्रधानमंत्री बनेंगे.