ETV Bharat / state

Bihar Politics: कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा पर BJP का तंज-"बिहार में राजद की बैसाखी पर चल रही कांग्रेस" - ईटीवी भारत न्यूज

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP Spokesperson Prem Ranjan Patel) ने कांग्रेस पर जमकर निशना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस रादज के दया पर निर्भर है. जितनी सीट राष्ट्रीय जनता दल देती है, उतनी सीट पर कांग्रेस लड़ती है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 4:11 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल.

पटना: बिहार में कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर है. आज यानी 12 फरवरी को कांग्रेस सभी प्रखंड मुख्यालय पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा भी कर रही है. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता कम्युनिटी भोज का भी आयोजन जगह-जगह पर की है. इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में बैसाखी पर है.

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: 'अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को कोई स्वीकार करे तो उनका भाजपा में स्वागत'

"कांग्रेस की बिहार में तो स्थिति यह है कि उनकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल जितना ही सीट देती है उतनी ही सीट पर उनके नेता चुनाव लड़ते हैं. संगठन मजबूत करने की बात कहां से आ जाती है. भारत जोड़ो यात्रा देश के कई राज्यों में राहुल गांधी ने किया. लेकिन उस समय में भी बिहार को अनदेखी की गई और राहुल गांधी बिहार में नहीं आए. कांग्रेस के आलाकमान बिहार को लेकर कितना बेपरवाह हैं?. यहां के जो स्थानीय नेता हैं, वह खुद से भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कर रहे हैं." - प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी
बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना : बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनों से हम मिलेंगे लेकिन जो बिहार में यात्रा हुई, कहीं भी आम जन का समर्थन नहीं दिख रहा है. बिहार में अभी भी कांग्रेस राजद के दया का पात्र बना हुआ है. पार्टी के नेता कहते हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो तेजस्वी यादव कहते हैं कि अभी मंत्रिमंडल का विस्तार का कोई समय ही नहीं है. किस तरह से विरोधाभासी बयान महागठबंधन के अंदर से आ रहे हैं.

महागठबंधन की रैली पूरी तरह से फ्लॉप होगी : बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने पूर्णिया में होने वाले 25 फरवरी के महागठबंधन की रैली पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. और कहा कि महागठबंधन की जो रैली होगी, वह पूरी तरह से फ्लॉप होगी. गृहमंत्री अमित शाह सीमांचल के क्षेत्र में गए थे, बड़ी रैली हुई थी, लोगों से संवाद भी किया गया था फिर 25 फरवरी को बिहार आ रहे हैं. कहीं न कहीं उसमें जो भीड़ होगी वह देखने लायक होगी. साथ ही पटना में भी उनका कार्यक्रम है तो बिहार की जनता पीएम नरेंद्र मोदी की मुरीद है.

"बिहार की जनता पीएम मोदी पर भरोसा करती है" : आगे कहा कि इस बार जो लोकसभा चुनाव होगा उसमें भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी. आप देखिएगा कि बिहार में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. जनता का आशीर्वाद अगर किसी को मिलेगी तो भारतीय जनता पार्टी को ही मिलेगी. क्योंकि बिहार की जनता देख लिया है कि जब जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है या राजद के सहयोग से सरकार बनती है तो बिहार की हालत क्या होता है?

सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना : प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में जंगलराज आ गया है. जनता सब कुछ देख रही है, अपराध और हत्याओं का दौर जारी है. लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ पता ही नहीं रहता है और राजद के लोग लगातार सत्ता संरक्षित अपराध को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इसलिए बिहार में जनता ने जो सोच लिया है, वही होगा. अब बिहार की जनता सिर्फ और सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ देख रही है और नरेंद्र मोदी पर ही भरोसा करेगी.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल.

पटना: बिहार में कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर है. आज यानी 12 फरवरी को कांग्रेस सभी प्रखंड मुख्यालय पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा भी कर रही है. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता कम्युनिटी भोज का भी आयोजन जगह-जगह पर की है. इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में बैसाखी पर है.

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: 'अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को कोई स्वीकार करे तो उनका भाजपा में स्वागत'

"कांग्रेस की बिहार में तो स्थिति यह है कि उनकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल जितना ही सीट देती है उतनी ही सीट पर उनके नेता चुनाव लड़ते हैं. संगठन मजबूत करने की बात कहां से आ जाती है. भारत जोड़ो यात्रा देश के कई राज्यों में राहुल गांधी ने किया. लेकिन उस समय में भी बिहार को अनदेखी की गई और राहुल गांधी बिहार में नहीं आए. कांग्रेस के आलाकमान बिहार को लेकर कितना बेपरवाह हैं?. यहां के जो स्थानीय नेता हैं, वह खुद से भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कर रहे हैं." - प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी
बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना : बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनों से हम मिलेंगे लेकिन जो बिहार में यात्रा हुई, कहीं भी आम जन का समर्थन नहीं दिख रहा है. बिहार में अभी भी कांग्रेस राजद के दया का पात्र बना हुआ है. पार्टी के नेता कहते हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो तेजस्वी यादव कहते हैं कि अभी मंत्रिमंडल का विस्तार का कोई समय ही नहीं है. किस तरह से विरोधाभासी बयान महागठबंधन के अंदर से आ रहे हैं.

महागठबंधन की रैली पूरी तरह से फ्लॉप होगी : बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने पूर्णिया में होने वाले 25 फरवरी के महागठबंधन की रैली पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. और कहा कि महागठबंधन की जो रैली होगी, वह पूरी तरह से फ्लॉप होगी. गृहमंत्री अमित शाह सीमांचल के क्षेत्र में गए थे, बड़ी रैली हुई थी, लोगों से संवाद भी किया गया था फिर 25 फरवरी को बिहार आ रहे हैं. कहीं न कहीं उसमें जो भीड़ होगी वह देखने लायक होगी. साथ ही पटना में भी उनका कार्यक्रम है तो बिहार की जनता पीएम नरेंद्र मोदी की मुरीद है.

"बिहार की जनता पीएम मोदी पर भरोसा करती है" : आगे कहा कि इस बार जो लोकसभा चुनाव होगा उसमें भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी. आप देखिएगा कि बिहार में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. जनता का आशीर्वाद अगर किसी को मिलेगी तो भारतीय जनता पार्टी को ही मिलेगी. क्योंकि बिहार की जनता देख लिया है कि जब जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है या राजद के सहयोग से सरकार बनती है तो बिहार की हालत क्या होता है?

सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना : प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में जंगलराज आ गया है. जनता सब कुछ देख रही है, अपराध और हत्याओं का दौर जारी है. लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ पता ही नहीं रहता है और राजद के लोग लगातार सत्ता संरक्षित अपराध को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इसलिए बिहार में जनता ने जो सोच लिया है, वही होगा. अब बिहार की जनता सिर्फ और सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ देख रही है और नरेंद्र मोदी पर ही भरोसा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.