पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में नीतीश सरकार (Nitish Government) पर अधिकारियों के जरिए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने दावा किया है कि उनकी नजर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और अधिकारियों पर है. कब, कहां और क्या होता है इसकी जानकारी उनको मिलती रहती है. इस पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP Spokesperson Prem Ranjan Patel) ने पलटवार करते हुए कहा है कि क्या तेजस्वी यादव सीबीआई हैं या आईएसआई, जिससे उनको सारी खुफिया जानकारी मिलती है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का बड़ा आरोप- JDU कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है बिहार पुलिस, केंद्रीय बल की सुरक्षा में हो चुनाव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने कहा कि हमारे आदमी हर जगह हैं. हमें हर पल की रिपोर्ट आती रहती है. तेजस्वी यादव ने अधिकारियों के बहाने चुनाव प्रभावित करने का आरोप नीतीश सरकार पर लगाया और कहा कि सबको मालूम होना चाहिए कि हमारी नजर हर एक अधिकारी पर है, हर एक मंत्री पर है और यहां तक कि मुख्यमंत्री पर भी है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास की हर पल की रिपोर्ट हमारे पास आती है. मुख्यमंत्री कब क्या आदेश दे रहे हैं, यह जानकारी भी हमारे पास आती रहती है.
तेजस्वी यादव के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव सीबीआई हैं या आई एस आई, उन्हें यह बताना चाहिए. इस सरकार पर जनता का पूरा भरोसा है. हम पूरे दावे और भरोसे के साथ सरकार चला रहे हैं. तेजस्वी चाहे कितनी भी जासूसी कर लें उन्हें कोई सफलता नहीं मिलने वाली है. हम शान के साथ सरकार चला रहे हैं. हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. तेजस्वी यादव कितनी भी जासूसी कर लें, कुछ हाथ नहीं लगने वाला। क्योंकि हमारे पास जनता का भरोसा है.
बता दें कि उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार पर अधिकारियों के जरिए वोटिंग में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव का दावा है कि 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान भी सरकार ने गड़बड़ी करके सरकार बना ली थी. इस बार भी ऐसी ही कुछ कोशिश नीतीश सरकार के अधिकारी कर रहे हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें- भक्त चरणदास के दावे से खुद कांग्रेस ही सहमत नहीं, बोले तारिक अनवर- 'RJD कभी BJP से गठबंधन नहीं कर सकती'