पटना: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Industries Minister Samir Mahaseth) के करीबी के यहां पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. इसको लेकर बिहार की सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. जहां एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व इसका दुरुपयोग कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि जांच एजेंसी पूरी तरह स्वतंत्र है और कहीं भी इसमें भारतीय जनता पार्टी का कोई हाथ नहीं है.
ये भी पढ़ें- IT छापे पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ- 'अभी कुछ नहीं बोलूंगा, इंतजार कीजिए'
जांच एजेंसियां काम करने के लिए स्वतंत्र: बीजेपी का कहना है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कहीं ना कहीं कोई ऐसी कागजात हाथ लगी होगी, जिससे उद्योग मंत्री और उनके परिवार पर शक हुआ होगा. यही कारण है कि इनकम टैक्स विभाग छापामारी कर जांच कर रही है. गर कोई गड़बड़ नहीं किए होंगे तो फिर राजद के लोग डरते क्यों हैं. क्योंकि जांच एजेंसी अपने हिसाब से काम करती है और कहीं से भारतीय जनता पार्टी या केंद्र सरकार उस पर दबाव नहीं डाल रही है.
"जो सीबीआई है, ईडी है या इनकम टैक्स है, वो अपने हिसाब से जांच करता है. उनको जहां लगता है कि कहां जांच करना है. उनको कोई क्लू मिलता है, उसके आधार पर जांच करती है. एजेंसियां है वो स्वतंत्र होकर काम करती है. वह विभाग स्वतंत्र है काम करने के लिए."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी
क्लू के आधार पर काम करती है एजेंसी: प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जनता भी जान रही है कि किस पार्टी के लोग किस तरह का काम कर रहे हैं और जो आरोप लोग लगा रहे हैं, नहीं समझना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जब तक मंत्रालय में रहे या कहीं भी कोई पद पर रहे तो कभी भी पद का दुरुपयोग नहीं किया है. प्रेम रंजन पटने ने कहा कि ऐसा नहीं है कि भाजपा के लोग अगर गलत करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. क्योंकि जांच एजेंसियां स्वतंत्र है.