पटना: कोरोना काल में भी बिहार में सियासी बयानबाजी जारी है. जहां एक ओर लगातार विपक्ष संक्रमण को रोकने में सरकार को अक्षम करार देने में जुटी है. वहीं, सत्तापक्ष के लोग लगातार अपने काम गिनाकर सरकार की तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा- 'लो मैं फिर से आ गई'
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी यादव पर हमला किया है. प्रेम रंजन ने कहा "कोरोना काल में भी तेजस्वी यादव बिहार में नकारात्मक राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह गलत है. अभी राजनीति करने का समय नहीं है. अभी लोगों की जान कैसे बचे इसको लेकर आगे आना चाहिए. तेजस्वी इसके बजाय दिल्ली में बैठकर पत्र लिख सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आएं आगे
"मानवीय संवेदना के आधार पर सभी विपक्षी दलों को कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधा बढ़ा रही है. विपक्ष को अपने फंड को लेकर चिंता सता रही है, जबकि उन्हें बता दिया गया है कि उनके फंड कहां और कैसे खर्च हो रहे हैं."- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता
यह भी पढ़ें- तेजस्वी के आवास पर बने कोविड केयर सेंटर को नहीं लेगी सरकार, नेता प्रतिपक्ष को मंगल पांडे ने दिया ये जवाब