ETV Bharat / state

'नीतीश और लालू दलित विरोधी, दलितों का अपमान कर रहे हैं INDIA के नेता'- BJP

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 5:00 PM IST

Nitish Kumar Jitan Ram Manjhi मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से जीतन मांझी को सदन के अंदर तुम-तड़ाक किया उसके बाद से यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. प्रधानमंत्री ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने 'इंडिया' गठबंधन पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार के दलित वर्ग के लोग इस अपमान का जवाब देंगे. पढ़ें, विस्तार से.

गुरु प्रकाश पासवान
गुरु प्रकाश पासवान
गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा.

पटनाः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने नीतीश कुमार और लालू यादव को दलित विरोधी बताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन के अंदर जीतन राम मांझी को लेकर कहे गए शब्दों पर कहा कि शुरू से ही नीतीश कुमार हो या लालू प्रसाद यादव दलितों का अपमान करने का काम किया है. गुरु प्रकाश पासवान सोमवार 13 नवंबर को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.

"जब पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास जिंदा थे तो उस समय में भी लालू यादव ने राजनीति कर उन्हें मुख्यमंत्री बनने से रोका था. नीतीश कुमार हो या लालू यादव, लगातार दलितों का अपमान कर रहे हैं. यही कारण है कि सदन के अंदर भी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भला बुरा कहने का काम नीतीश कुमार ने किया है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है."- गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा

इंडिया गठबंधन को दलित विरोधी बतायाः गुरु प्रकाश ने भाजपा विरोधी दलों के गठबंधन 'इंडिया' को 'इंडी' गठबंधन कहते हुए कहा कि इनका दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है. यह दलित समाज के लोग समझने लगे हैं कि किस तरह राजनीति कर लोगों को बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी हुई नरेंद्र मोदी की सरकार दलितों के उत्थान के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, बिहार के दलित समाज के लोगों ने देखा है. समय आने पर ऐसे मुख्यमंत्री को बिहार के दलित वर्ग के लोग जवाब देंगे.


नीतीश ने महिलाओं का अपमान कियाः भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वार विधानसभा और विधान परिषद में महिला शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर दिये गये बयान की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर जिस तरह की बातें कहीं वह पूरे विश्व के लोगों ने सुना है. किस तरह का लहजा का इस्तेमाल उन्होंने सदन के अंदर महिलाओं को लेकर किया, यह सभी ने देखा है. निश्चित तौर पर यह पूरे देश के महिलाओं का अपमान है.

पढ़ेंः 'नीतीश कुमार का दलित विरोधी चेहरा सामने आया, प्रधानमंत्री गरीबों व दलितों के साथ खड़े हैं'- संतोष सुमन

पढ़ेंः Nitish Kumar angry on Jitan Ram Manjhi: कांग्रेस ने नीतीश के बयान देने के तरीके को बताया गलत, दी सलाह

पढ़ेंः Nitish Vs Manjhi: नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे जीतन राम मांझी, कहा- 'माफी मांगें मुख्यमंत्री'

पढ़ेंः Jitan Ram Manjhi का नीतीश पर प्रताड़ना का आरोप, पीएम नरेंद्र मोदी का साथ मिला तो कहा शुक्रिया, कल HAM का मौन प्रदर्शन

पढ़ेंः JDU MLA Gopal Mandal: 'उनका दिमाग ठीक नहीं, हमने मांझी को कभी भी मुख्यमंत्री नहीं माना', गोपाल मंडल का विवादित बयान

पढ़ेंः 'संवैधानिक पद पर बने रहने के लायक नहीं नीतीश कुमार,' जीतनराम मांझी को तू-तड़ाक बोलने के लिए CM पर भड़के सुशील मोदी

गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा.

पटनाः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने नीतीश कुमार और लालू यादव को दलित विरोधी बताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन के अंदर जीतन राम मांझी को लेकर कहे गए शब्दों पर कहा कि शुरू से ही नीतीश कुमार हो या लालू प्रसाद यादव दलितों का अपमान करने का काम किया है. गुरु प्रकाश पासवान सोमवार 13 नवंबर को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.

"जब पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास जिंदा थे तो उस समय में भी लालू यादव ने राजनीति कर उन्हें मुख्यमंत्री बनने से रोका था. नीतीश कुमार हो या लालू यादव, लगातार दलितों का अपमान कर रहे हैं. यही कारण है कि सदन के अंदर भी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भला बुरा कहने का काम नीतीश कुमार ने किया है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है."- गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा

इंडिया गठबंधन को दलित विरोधी बतायाः गुरु प्रकाश ने भाजपा विरोधी दलों के गठबंधन 'इंडिया' को 'इंडी' गठबंधन कहते हुए कहा कि इनका दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है. यह दलित समाज के लोग समझने लगे हैं कि किस तरह राजनीति कर लोगों को बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी हुई नरेंद्र मोदी की सरकार दलितों के उत्थान के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, बिहार के दलित समाज के लोगों ने देखा है. समय आने पर ऐसे मुख्यमंत्री को बिहार के दलित वर्ग के लोग जवाब देंगे.


नीतीश ने महिलाओं का अपमान कियाः भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वार विधानसभा और विधान परिषद में महिला शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर दिये गये बयान की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर जिस तरह की बातें कहीं वह पूरे विश्व के लोगों ने सुना है. किस तरह का लहजा का इस्तेमाल उन्होंने सदन के अंदर महिलाओं को लेकर किया, यह सभी ने देखा है. निश्चित तौर पर यह पूरे देश के महिलाओं का अपमान है.

पढ़ेंः 'नीतीश कुमार का दलित विरोधी चेहरा सामने आया, प्रधानमंत्री गरीबों व दलितों के साथ खड़े हैं'- संतोष सुमन

पढ़ेंः Nitish Kumar angry on Jitan Ram Manjhi: कांग्रेस ने नीतीश के बयान देने के तरीके को बताया गलत, दी सलाह

पढ़ेंः Nitish Vs Manjhi: नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे जीतन राम मांझी, कहा- 'माफी मांगें मुख्यमंत्री'

पढ़ेंः Jitan Ram Manjhi का नीतीश पर प्रताड़ना का आरोप, पीएम नरेंद्र मोदी का साथ मिला तो कहा शुक्रिया, कल HAM का मौन प्रदर्शन

पढ़ेंः JDU MLA Gopal Mandal: 'उनका दिमाग ठीक नहीं, हमने मांझी को कभी भी मुख्यमंत्री नहीं माना', गोपाल मंडल का विवादित बयान

पढ़ेंः 'संवैधानिक पद पर बने रहने के लायक नहीं नीतीश कुमार,' जीतनराम मांझी को तू-तड़ाक बोलने के लिए CM पर भड़के सुशील मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.