पटना: नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ राजद की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया. वहीं, भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने इस बंद को लेकर आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के कार्यकर्ता प्रदर्शन के नाम पर लूटपाट करते है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
'लूटपाट करना राजद की संस्कृति'
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओं का असली चेहरा देखने को मिला है. तेजस्वी यादव राजद कार्यालय से तमाम समर्थकों के साथ डाक बंगला के लिए पैदल रवाना हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रास्ते में जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने कहा कि बंद के नाम पर तोड़-फोड़ के साथ लूटपाट करना राजद की संस्कृति है.
'जनता से माफी मांगे तेजस्वी'
वहीं, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने कार्यकर्ताओं की गलती के लिए बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से डाक बंगला चौराहे पर राजद कार्यकर्ताओं ने तांडव किया वह पहले कभी देखने को नहीं मिला था. राजद का पुराना चेहरा एक बार फिर देखने को मिला है.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
बता दें कि नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के तहत राज्यव्यापी बंद लागू करने की कोशिश करते हुए शनिवार को आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने रेल और सड़क को बाधित कर दिया. राजधानी पटना में पार्टी के सैकड़ों समर्थक लाठियां और पार्टी के झंडे लेकर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों में घुस गए लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया.