पटना: केंद्र सरकार की ओर से कोरोना काल में आम बजट पेश किया गया. बजट को लेकर दावों का दौर जारी है. बिहार भाजपा ने बजट की भूरी-भूरी प्रशंसा की. पार्टी की ओर से दावा किया गया कि इस बजट से बिहार जैसे राज्यों का चहुंमुखी विकास होगा.
चिकित्सा के क्षेत्र में आएगा क्रांतिकारी परिवर्तन
केंद्र सरकार ने देश के लिए आम बजट पेश किया. बजट को लेकर बिहार जैसे राज्यों की अपेक्षाएं थी. कोरोना काल में केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा ध्यान स्वास्थ्य सेक्टर में दिया. पीएमसीएच में हेलीपैड बनाने की बात भी कही गई. वहीं बजट के आकार को भी बढ़ाया गया.
ये भी पढ़ें- हेल्थ सेक्टर के बजट में 137 % इजाफा, ₹94 हजार करोड़ से बढ़कर ₹2.23 लाख करोड़
किसानों की आय भी बढ़ेगी
भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा है कि लंबे समय से चिकित्सकों की मांग थी कि चिकित्सा के विकास के लिए बजट में बढ़ोतरी की जाए. केंद्र सरकार ने चिकित्सकों की मांगों पर ध्यान दिया है और बजट में भारी बढ़ोतरी की गई है. सरकार ने आम लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि केंद्र सरकार के बजट से बिहार जैसे राज्यों का विकास होगा. लोगों को रोजगार मिलेंगे और किसानों की आय भी बढ़ेगी.