ETV Bharat / state

बोचहां विधानसभा उपचुनावः BJP, RJD और VIP उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन

बिहार विधानसभा की बोचहां सीट (Bihar Assembly Bochahan seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तमाम पार्टियों में अपने उम्मीदवार उतारने को लेकर होड़ मची हुई थी. लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई. इस सीट के लिए बीजेपी, राजद और वीआईपी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है, आज तीनों प्रत्याशी नामांकन करेंगे.

BJP, RJD और VIP उम्मीदवारों का नामांकन आज
BJP, RJD और VIP उम्मीदवारों का नामांकन आज
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Mar 23, 2022, 1:48 PM IST

पटनाः बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव (Bihar Assembly byelection) काफी दिलचस्प होने वाला है. पार्टियों के बीच उम्मीदवारों की खींचातानी और दावों के बाद आज उनके नामांकन का दिन है. जहां बीजेपी से पूर्व विधायक बेबी कुमारी, राजद से स्व. मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान और वीआईपी से पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता देवी नमांकन (BJP RJD And VIP Candidates Nomination) का पर्चा दाखिल करेंगी. जिला कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कोषांग में तीनों प्रत्याशी पर्चा भरेंगे.

यह भी पढ़ें- बोचहां सीट और MLC चुनाव को लेकर NDA में गहमागहमी, BJP-VIP में आर-पार की लड़ाई

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी के नामांकन डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री, विधायक और कई नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद डाक बंगला स्थित लिच्छवी विहार होटल परिसर में एक सभा भी होगी. वहीं, राजद के अमर पासवान नामांकन करने के बाद मुजफ्फरपुर क्लब में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जहां राजद के उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, आलोक मेहता, अरविंद सहनी और अन्य नेता मौजूद रहेंगे. जबकि वीआईपी की गीता कुमारी के नामांकन के दौरान वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी उपस्थित रहेंगे. इसके बाद गीता कुमारी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.

ये भी पढ़ें: VIP छोड़कर RJD में शामिल हुए अमर पासवान, कहा- मैं ही लड़ूंगा बोचहां में चुनाव

दरअसल, बोचहां विधानसभा सीट वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी. लेकिन पारंपरिक सीट होने के चलते बीजेपी ने अपनी प्रदेश महामंत्री बेबी देवी को बोचहां सीट पर उम्मीदवार बना दिया. जिससे वीआईपी चीफ मुकेश सहनी नाराज हो गए क्योंकि वीआईपी की सीट होने के कारण मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को वहां से उम्मीदवार होना था. इस बीच राजद ने अमर पासवान को अपने टिकट पर चुनाव लड़ने की रजामंदी दे दी और अमर पासवान राजद में शामिल हो गए.

अमर पासवान के राजद में शामिल होने से मुकेश सहनी को एक और झटका लगा. जिससे बाद मुकेश सहनी ने राजद नेता रमई राम की बेटी डॉक्टर गीता कुमारी को वीआईपी पार्टी से टिकट देकर अपना उम्मीदवार बना लिया. हालांकि गीता कुमारी ने कहा कि वो पहले तेजस्वी यादव के पास टिकट के लिए गईं थी. लेकिन वहां से उनको टिकट नहीं मिला. बता दें कि इस विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को मतदान होना है. 16 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित होंगे. अब देखने वाली बात ये है कि जनता इस सीट पर किसे जीत दिलाती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव (Bihar Assembly byelection) काफी दिलचस्प होने वाला है. पार्टियों के बीच उम्मीदवारों की खींचातानी और दावों के बाद आज उनके नामांकन का दिन है. जहां बीजेपी से पूर्व विधायक बेबी कुमारी, राजद से स्व. मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान और वीआईपी से पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता देवी नमांकन (BJP RJD And VIP Candidates Nomination) का पर्चा दाखिल करेंगी. जिला कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कोषांग में तीनों प्रत्याशी पर्चा भरेंगे.

यह भी पढ़ें- बोचहां सीट और MLC चुनाव को लेकर NDA में गहमागहमी, BJP-VIP में आर-पार की लड़ाई

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी के नामांकन डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री, विधायक और कई नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद डाक बंगला स्थित लिच्छवी विहार होटल परिसर में एक सभा भी होगी. वहीं, राजद के अमर पासवान नामांकन करने के बाद मुजफ्फरपुर क्लब में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जहां राजद के उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, आलोक मेहता, अरविंद सहनी और अन्य नेता मौजूद रहेंगे. जबकि वीआईपी की गीता कुमारी के नामांकन के दौरान वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी उपस्थित रहेंगे. इसके बाद गीता कुमारी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.

ये भी पढ़ें: VIP छोड़कर RJD में शामिल हुए अमर पासवान, कहा- मैं ही लड़ूंगा बोचहां में चुनाव

दरअसल, बोचहां विधानसभा सीट वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी. लेकिन पारंपरिक सीट होने के चलते बीजेपी ने अपनी प्रदेश महामंत्री बेबी देवी को बोचहां सीट पर उम्मीदवार बना दिया. जिससे वीआईपी चीफ मुकेश सहनी नाराज हो गए क्योंकि वीआईपी की सीट होने के कारण मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को वहां से उम्मीदवार होना था. इस बीच राजद ने अमर पासवान को अपने टिकट पर चुनाव लड़ने की रजामंदी दे दी और अमर पासवान राजद में शामिल हो गए.

अमर पासवान के राजद में शामिल होने से मुकेश सहनी को एक और झटका लगा. जिससे बाद मुकेश सहनी ने राजद नेता रमई राम की बेटी डॉक्टर गीता कुमारी को वीआईपी पार्टी से टिकट देकर अपना उम्मीदवार बना लिया. हालांकि गीता कुमारी ने कहा कि वो पहले तेजस्वी यादव के पास टिकट के लिए गईं थी. लेकिन वहां से उनको टिकट नहीं मिला. बता दें कि इस विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को मतदान होना है. 16 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित होंगे. अब देखने वाली बात ये है कि जनता इस सीट पर किसे जीत दिलाती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 23, 2022, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.