पटना: बिहार में पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहे हैं. लेकिन बीजेपी दम दिखाने को तैयार है. पार्टी निचले स्तर तक कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारेगी और उन्हें जिताने के लिए नेता जोर आजमाइश करेंगे.
पंचायत चुनाव को भाजपा अपनी ताकत बनाना चाहती है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है. कार्यसमिति की बैठक में भी औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है कि निचले स्तर तक के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारेगी. भले ही ने पार्टी का सिंबल नहीं दिया जाएगा.
'चयन समिति नाम पर लेगी फैसला'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने हज समिति की बैठक में कहा कि जिला परिषद के उम्मीदवार को उतारने में पार्टी ध्यान रखेगी और जो जीतने वाले उम्मीदवार होंगे और पार्टी के सदस्य होंगे. उनके जीत के लिए पार्टी नेता काम भी करेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मजबूती से मैदान में उतरेंगे.