पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने जिस तरह से तेजस्वी यादव को लेकर बयानबाजी की उस पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. भाजपा के सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज ललन सिंह के उस बयान को लेकर तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा था की वर्ष 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह कौन होते है?, ऐसे मुद्दे पर बयान देने वाले. जब मुख्यमंत्री खुद कई बार खुले मंच से तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी बता रहे है तो फिर ललन सिंह के बयान का क्या मतलब है?.
ये भी पढ़ें- Kisan Mela in Motihari: सुशील मोदी ने सुधाकर सिंह के पत्र के बहाने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
"जेडीयू पार्टी में सीएम नीतीश कुमार के इस बयान के बाद भगदड़ मच गई है और इसीलिए ललन सिंह अब कुछ से कुछ बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए की वो जो बोल रहे हैं उसमे सच्चाई है या ललन सिंह का बयान सही है. मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए. ललन सिंह का बयान अगर आधिकारिक है तो इसका मतलब साफ है की नीतीश कुमार फिर से एक बार राजद को धोखा दे रहे हैं. जो डील हुई थी लगता है उससे पीछे वो हट रहे हैं" - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
सुशील मोदी ने ललन सिंह पर कसा तंज : सुशील मोदी ने कहा कि इन सब बातों का जवाब राष्ट्रीय जनता दल को भी देना चाहिए. क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नवंबर महीने में एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि मार्च 2023 में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और नीतीश कुमार केंद्रीय राजनीति में चल जाएंगे. ललन सिंह फिर इस तरह की आप बात क्यों कर रहे हैं कि 2025 के उत्तराधिकारी का निर्णय नहीं किया गया है.
सुशील मोदी ने RJD पर साधा निशाना : सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जो बात पहले से कह रहे थे की हमारा अगला उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव होंगे तो उसको लेकर ललन सिंह ने इस तरह का बयान फिर क्यों दिया है?. राजद के बड़े नेताओं को भी इसको लेकर अपना बयान जारी करना चाहिए. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. हमें लगता है कि अब महागठबंधन में जो स्थिति बनी हुई है उसमें सत्ता को लेकर दोनों दलों के बीच संघर्ष होना चाहिए जो होना शुरू हो भी गया है. वहीं बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.
"बिहार में कानून व्यवस्था खत्म" : उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक जो भी अपराधी थे, महागठबंधन की सरकार बनने के बाद वह अब खुलकर अपराध करने लगे हैं. पुलिस प्रशासन भी उन्हें कुछ नहीं कर रही है, क्योंकि ज्यों ही कोई अपराधी पकड़े जाते हैं, राजद के लोगों का फोन चला जाता है और उन्हें छोड़ना मजबूरी हो जाता है. यही कारण है की लगातार बिहार में अपराध और हत्याओं का दौर जारी है. लेकिन चाह कर भी पुलिस प्रशासन अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. हम पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है और फिर से जिस तरह का राज लालू प्रसाद यादव अपने शासनकाल में चला रहे थे वही राज बिहार में स्थापित हो गया है.