पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96वीं जयंती के अवसर पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है. वहीं, राजधानी पटना में भी पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर याद किए जा रहे हैं. उनकी जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी की जयंती मनायी गई.
जननायक कर्पूरी ठाकुर सादगी के लिए जाने जाते थे. कर्पूरी ठाकुर ने राजनीति में परिवारवाद की मुखालफत की थी. खुद मुख्यमंत्री रहते हुए कर्पूरी ठाकुर ने अपने परिवार के किसी भी सदस्य को राजनीति में नहीं आने दिया. वह सादगी के प्रतीक माने जाते थे. आज कर्पूरी ठाकुर को पूरा बिहार याद कर रहा है.
परिवारवाद के खिलाफ थे कर्पूरी ठाकुर
चुनावी साल में कर्पूरी ठाकुर की महत्ता और बढ़ गई है. तमाम राजनीतिक दल आज कर्पूरी ठाकुर को याद कर रहे हैं. शायद ही बिहार का ऐसा कोई दल होगा, जो इसमें पीछे रहना चाहता है. तमाम राजनीतिक दल आज कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रहे हैं. बीजेपी दफ्तर में भी कर्पूरी ठाकुर की जयंती को बड़े धूमधाम के साथ मनायी जा रहा है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, बीजेपी प्रदेश डॉ. संजय जायसवाल समेत कई नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजली दी.