पटना: सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से बिहार बीजेपी के नेता काफी उत्साहित हैं. पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडे ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने कुछ सोच समझकर ही सम्राट चौधरी को बिहार की कमान दी है. हमें लगता है कि इससे बिहार बीजेपी के संगठन की और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैं भी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष रह चुका हूं. संगठन के बारे में मुझे भी जानकारी है. मुझे पूरी उम्मीद है कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हमारा संगठन गांव-गांव और बूथ-बूथ तक पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar BJP: 'बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर BJP हासिल करेगी जीत..' नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का दावा
सम्राट चौधरी के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा: मंगल पांडे ने कहा कि सम्राट चौधरी को अध्यक्ष बनाने से कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. हम चाहते हैं कि बिहार में बीजेपी और मजबूत हो. जहां तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव की बात है तो हमें उम्मीद है कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में संगठन को भारी सफलता लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में मिलेगी. हम उन्हें शुभकामना भी देते हैं कि बिहार बीजेपी के लिए बेहतर काम करें और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें.
"केंद्रीय नेतृत्व ने एक ऊर्जावान और क्षमतावान व्यक्ति को प्रदेश का नेतृत्व करने का मौका दिया है. मैं अपने मित्र और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में पार्टी और संगठन को मजबूती मिलेगी"- मंगल पांडे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी
सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नियुक्त: आपको बताएं कि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त बनाया गया है. सम्राट चौधरी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह राबड़ी देवी और नीतीश कुमार की कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं.