पटनाः बीते दिनों बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जातीय जनगणना के मसले पर सीएम नीतीश कुमार को साथ आने का खुला प्रस्ताव दे दिया. इसके बाद से बिहार की राजनीति उफान पर है. इस प्रस्ताव पर जेडीयू के नेताओं का जहां सॉफ्ट कॉर्नर है, वहीं बीजेपी आरजेडी पर हमलावर हो गई है.
इसे भी पढ़ें- नीतीश को RJD की तरफ से ऑफर मिलने के बाद क्यों याद आई साल 2013 की कहानी
भाजपा नेता अरविंद सिंह ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए जगदानंद सिंह को एनडीए का हिस्सा बनने का न्योता दे (Bjp Offer Rjd Leader Jagdanand Singh To join NDA) दिया. उन्होंने कहा कि 80 साल की उम्र में बाबू वीर कुंवर सिंह बिहारी अस्मिता के प्रतीक बने थे, लेकिन जगदानंद सिंह ने 80 साल की उम्र में अपनी जमीर को गिरवी रख दी है.
"जगदा बाबू ने सत्ता और पद के लिए जाति और जमीर को आरजेडी के हाथों गिरवी रख दी है. इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती है. अगर जगदा बाबू में हिम्मत है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात करें. वे इसकी बात क्यों नहीं करते हैं. अगर उनमें थोड़ा सा भी जमीर बचा है तो वे एनडीए में आएं, हम उन्हें सम्मान देंगे."- अरविंद सिंह, भाजपा नेता
इसे भी पढ़ें- जाति.. साथी और राजनीति, बिहार में शुरू हुई 'ऑफर' POLITICS.. 'चक्रव्यूह' में BJP
भाजपा नेता ने कहा है कि जगदानंद सिंह गलत जगह पर फंसे हुए हैं. उन्हें परिवारवाद से तौबा करना चाहिए और तत्काल पाप का प्रायश्चित करते हुए एनडीए में शामिल होना चाहिए. हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि बीते दिनों जगदानंद सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए सीएम नीतीश कुमार के लिए तेजस्वी यादव की ओर से प्रस्ताव लाया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि 'बिहार की जनता चाहती है बिहार में जातिगत आधार पर जनगणना हो. अगर भाजपा के मंत्री आपका (नीतीश कुमार) सहयोग नहीं कर रहे हैं तो तुरंत उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कीजिए. अगर सरकार संकट में पड़ी तो महागठबंधन आपका साथ देने को तैयार है.' इसके बाद से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP