पटना: इन दिनों जातीय जनगणना (Cast Census) को लेकर बिहार की राजनीति (Bihar Politics) गरमायी हुई है. इस बीच जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दावा किया है कि बीजेपी (BJP) के अंदर इस मुद्दे पर कनफ्लिक्ट्स (Conflicts) है. हालांकि पार्टी प्रवक्ता अजफर शम्शी ने उनके बयान को मनगढ़ंत बताते हुए साफ किया कि पीएम मोदी जो भी फैसला करेंगे, वह मान्य होगा.
ये भी पढ़ें: बोले सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह- 'जातीय जनगणना नहीं, आर्थिक जनगणना है जरूरी'
23 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अगुवाई में बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिल चुका है. जिसमें बीजेपी (BJP) की ओर से मंत्री जनक राम (Janak Ram) भी शामिल हुए थे, लेकिन अभी भी ये माना जा रहा है बीजेपी खुले तौर पर इसके समर्थन में नहीं है.
इस बीच जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी में ही विवाद है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को देखना चाहिए कि इसे कैसे दूर करना है.
ये भी पढ़ें: लालू यादव ने फिर दोहराया- जातीय जनगणना होने से नीतियां और बजट बनाने में मिलेगी मदद
उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा है कि जातीय जनगणना कराने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जेडीयू ये मानता है कि देश में एक बार तो जरूर जातीय जनगणना होनी चाहिए.
हालांकि बीजेपी उपेंद्र कुशवाहा के बयान से इत्तेफाक नहीं रखती है. प्रवक्ता अजफर शम्शी ने कहा बीजेपी में कोई कनफ्लिक्ट्स नहीं है, ये सब मनगढ़ंत बातें हैं.
ये भी पढ़ें: मांझी की दो टूक- 'जातीय जनगणना केंद्र सरकार नहीं करेगी तो बिहार में नीतीश के साथ मिलकर कराएंगे गिनती'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पक्ष-विपक्ष के नेता मिल चुके हैं. ऐसे में पीएम मोदी का जो भी फैसला होगा, वह बीजेपी का फैसला होगा. हम सभी को उनके निर्णय का इंतजार करना चाहिए.
आपको बताएं कि पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री से हमारी मुलाकात अच्छी रही. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उन्हें जातीय जनगणना के बारे में कहा है. पूरे प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने बात की. मोटे तौर पर ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री ने भी हमलोगों की बातों को समझा है. उन्होंने जातीय जनगणना की आवश्यकता को माना है. हमें उम्मीद है कि जातीय जनगणना जरूर होगी.