पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट से सीधे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गए.
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं. इस दौरान वो दरभंगा और मुजफ्फरपुर भी जाएंगे. साथ ही भाजपा के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी कल मुलाकात होगी और कहीं न कहीं सीट शेयरिंग को लेकर भी फार्मूले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी बातचीत होनी है.
लोजपा के सीट शेयरिंग को लेकर बयानबाजी पर होगी चर्चा
जिस तरह से लोक जनशक्ति पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार को लेकर बयान बाजी कर रही है. इस मुद्दे पर भी जेपी नड्डा की बातचीत नीतीश कुमार से होने की संभावना है.