पटना: बिहार में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई. इसपर सियासी बयानबाजी भी हो रही है. बीजेपी के नेता अलग-अलग सुर अलाप रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मामले की जांच करने और जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने शराबबंदी सफल बनाने के लिए जन जागरूकता को जरूरी बताया है.
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत के बाद जागा प्रशासन! DM-SP ने सभी थानेदारों को दिया सख्त निर्देश
शराब बन रहा है तो पुलिस को दें सूचना
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब पीने से मौत की वजह जन जागरूकता की कमी बताया है. उन्होंने कहा "स्थानीय लोग पुलिस को सूचना नहीं देते हैं. धंधेबाज कई साल से शराब बना और बेच रहे हैं. लोगों में जनचेतना की अभी कमी है. स्थानीय लोग सूचना दें ताकि सरकार शराब बनाने वालों पर कार्रवाई कर पाए."
प्रशासन को रहना होगा चौकस
सांसद ने कहा "प्रशासन को चौकस रहने की जरूरत है. जहां भी शराब बनता है उसकी दुर्गंध दूर तक फैलती है. ऐसे में किसी एक व्यक्ति को भी पुलिस की सूचना देनी चाहिए थी. बिहार में भले ही पूर्ण शराबबंदी हो, लेकिन सरकार के साथ-साथ समाज के सभी लोगों को इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा तभी शराब के धंधेबाजों को रोका जा सकता है."
पिछले दिनों शराब पीने से कई लोगों की मौत की बात सामने आई. यह काफी दुखद है. ऐसा नहीं होना चाहिए. हमलोग 50 साल से देखते आ रहे हैं कि धंधेबाज गांव में जहरीली शराब बनाते हैं और उसे पीकर लोग मरते भी हैं. ऐसा कहीं हो रहा है तो लोगों को पुलिस को सूचना देनी चाहिए ताकि कार्रवाई की जा सके."- विवेक ठाकुर, बीजेपी सांसद
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार शराबबंदी लागू करने में पूरी तरह विफल साबित हुए : शक्ति सिंह यादव