ETV Bharat / state

चीन में पढ़ने गए बिहार के छात्र की मौत, भाजपा सांसद ने की विदेश राज्य मंत्री से संज्ञान लेने की मांग

चीन में पढ़ने गये गया के एक छात्र अमन नागसेन की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. तियानजीन यूनिवर्सिटी ने परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने विदेश राज्य मंत्री को ट्विट करते हुए मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.

अमन नागसेन
अमन नागसेन
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:45 AM IST

पटनाः चीन में गया (Gaya) के बेटे अमन नागसेन (Aman nagsen) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jayswal) ने विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) से इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है. संजय जायसवाल ने उन्हें टैग करते हुए एक ट्विट किया है. जिसमें अमन के कॉलेज तियानजीन यूनिवर्सिटी (Tianjin University) का आईकार्ड है. साथ ही बच्चे के लिए मदद की बात भी कही है.

यह भी पढ़ें- मधेपुरा के रहने वाले बिजेंद्र की दक्षिण अफ्रीका में मौत, 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर गया था विदेश

  • @M_Lekhi ji A student from Bihar studying in Tianjin Univ China, has been found dead under unknown circumstances. Family was informed 2day mrng while no official communication has been received either from the Univ or from the Chinese Embassy. Request your urgent intervention. pic.twitter.com/GasTcnmL9i

    — Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) July 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जा रहा है कि छात्र की मौत के बाद न तो चीन के दूतावास और ना ही यूनिवर्सिटी की ओर से परिवार को कोई सूचना दी गई है. इधर मदद की गुहार के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा उनके कुछ परिजनों ने ट्विट कर मदद की गुहार लगायी है. अमन की कुछ तस्वीरों को साझा भी किया है.

बता दें कि संजय जायसवाल ने ट्विट कर लिखा है कि मीनाक्षी लेखी जी, 'बिहार से चीन के तियानजीन यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए छात्र अमन नागेसन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. इस मामले में अब तक न तो चीन के दूतावास की ओर से कोई जानकारी दी गई है और ना ही यूनिवर्सिटी ने कोई सूचना दी है. अत: आप इस मामले को देखें.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में मधेपुरा के मेडिकल छात्र की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की अशंका

पटनाः चीन में गया (Gaya) के बेटे अमन नागसेन (Aman nagsen) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jayswal) ने विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) से इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है. संजय जायसवाल ने उन्हें टैग करते हुए एक ट्विट किया है. जिसमें अमन के कॉलेज तियानजीन यूनिवर्सिटी (Tianjin University) का आईकार्ड है. साथ ही बच्चे के लिए मदद की बात भी कही है.

यह भी पढ़ें- मधेपुरा के रहने वाले बिजेंद्र की दक्षिण अफ्रीका में मौत, 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर गया था विदेश

  • @M_Lekhi ji A student from Bihar studying in Tianjin Univ China, has been found dead under unknown circumstances. Family was informed 2day mrng while no official communication has been received either from the Univ or from the Chinese Embassy. Request your urgent intervention. pic.twitter.com/GasTcnmL9i

    — Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) July 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जा रहा है कि छात्र की मौत के बाद न तो चीन के दूतावास और ना ही यूनिवर्सिटी की ओर से परिवार को कोई सूचना दी गई है. इधर मदद की गुहार के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा उनके कुछ परिजनों ने ट्विट कर मदद की गुहार लगायी है. अमन की कुछ तस्वीरों को साझा भी किया है.

बता दें कि संजय जायसवाल ने ट्विट कर लिखा है कि मीनाक्षी लेखी जी, 'बिहार से चीन के तियानजीन यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए छात्र अमन नागेसन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. इस मामले में अब तक न तो चीन के दूतावास की ओर से कोई जानकारी दी गई है और ना ही यूनिवर्सिटी ने कोई सूचना दी है. अत: आप इस मामले को देखें.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में मधेपुरा के मेडिकल छात्र की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की अशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.