ETV Bharat / state

बोले Sushil Modi- 'उपसभापति हरिवंश ने निभाया संवैधानिक पद का दायित्व, दल से ऊपर उठकर किया काम' - बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर विपक्ष की टिप्पणी को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

सुशील मोदी
सुशील मोदी
author img

By

Published : May 30, 2023, 9:01 PM IST

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह में उच्च सदन के उपसभापति माननीय हरिवंश नारायण ने विशिष्ट अतिथियों के समक्ष अपने संबोधन से अपने पद की गरिमा बढ़ायी है, इसका स्वागत होना चाहिए. इसपर कोई विवाद नहीं है क्योंकि उन्होंने दल से ऊपर उठ कर काम किया. जो दल से ऊपर उठकर काम करता है उसका स्वागत किया जाता है, उसकी निंदा नहीं की जाती है.

ये भी पढ़ें- Opposition Unity : 12 जून ही क्यों? महज संयोग या JP बनने चले हैं नीतीश


दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किया काम: सुशील मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार के समय जब माकपा के सोमनाथ चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष थे, तब उन्होंने भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने संवैधानिक पद के सम्मान की रक्षा की थी. माकपा के मनमोहन- सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के मीडिया सलाहकार और वर्षों तक यशस्वी संपादक रह चुके हरिवंश नारायण ने उपसभापति के रूप में सोमनाथ चटर्जी की परम्परा का पालन किया है.


'हरिवंश पर टिप्पणी करना उचित नहीं' : बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि उपसभापति का चुनाव सभी दलों के सहयोग से होता है. जो सांसद इस पद के लिए निर्वाचित होते हैं, उन पर दलीय अनुशासन ( व्हिप) लागू नहीं होता. उन्होंने कहा कि हरिवंश जी सदन का संचालन निष्पक्ष और गरिमापूर्ण ढंग से करते रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब तक उनकी कार्यशैली पर जब जदयू सहित किसी भी दल ने आपत्ति नहीं की, तब संसद भवन के उद्घाटन में उनकी भूमिका पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है. गौरतलब है कि 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया था. हरिवंश नारायण सिंह ने तब सदन में उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा था.

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह में उच्च सदन के उपसभापति माननीय हरिवंश नारायण ने विशिष्ट अतिथियों के समक्ष अपने संबोधन से अपने पद की गरिमा बढ़ायी है, इसका स्वागत होना चाहिए. इसपर कोई विवाद नहीं है क्योंकि उन्होंने दल से ऊपर उठ कर काम किया. जो दल से ऊपर उठकर काम करता है उसका स्वागत किया जाता है, उसकी निंदा नहीं की जाती है.

ये भी पढ़ें- Opposition Unity : 12 जून ही क्यों? महज संयोग या JP बनने चले हैं नीतीश


दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किया काम: सुशील मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार के समय जब माकपा के सोमनाथ चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष थे, तब उन्होंने भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने संवैधानिक पद के सम्मान की रक्षा की थी. माकपा के मनमोहन- सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के मीडिया सलाहकार और वर्षों तक यशस्वी संपादक रह चुके हरिवंश नारायण ने उपसभापति के रूप में सोमनाथ चटर्जी की परम्परा का पालन किया है.


'हरिवंश पर टिप्पणी करना उचित नहीं' : बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि उपसभापति का चुनाव सभी दलों के सहयोग से होता है. जो सांसद इस पद के लिए निर्वाचित होते हैं, उन पर दलीय अनुशासन ( व्हिप) लागू नहीं होता. उन्होंने कहा कि हरिवंश जी सदन का संचालन निष्पक्ष और गरिमापूर्ण ढंग से करते रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब तक उनकी कार्यशैली पर जब जदयू सहित किसी भी दल ने आपत्ति नहीं की, तब संसद भवन के उद्घाटन में उनकी भूमिका पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है. गौरतलब है कि 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया था. हरिवंश नारायण सिंह ने तब सदन में उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.