ETV Bharat / state

'महिला एंकर के साथ नीतीश का व्यवहार उनकी यौन कुंठा', सुशील मोदी ने डेयरी कैटल एक्सपो की उद्घोषिका को दिया ये सुझाव

Bihar Dairy Cattle Expo 2023 : गुरुवार को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में बिहार डेयरी कैटल एक्सपो 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने जिस तरह से महिला एंकर के पास जाकर उनको छूते हुए माइक के पास जाकर उनका 'अभिनंदन' किया उसपर अब सियासत शुरू हो गई है. सुशील मोदी ने इसे नीतीश की यौन कुंठा करार दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 10:36 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना वेटरनरी कॉलेज मैदान पर बिहार डेयरी और कैटल एक्सपो 2023 के तीन दिवसीय कार्यक्रम में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला एंकर के पास जाकर 'आपका भी अभिवादन' कहा उस पर बयान बाजी थम नहीं रही है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री के रवैया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

'नीतीश का ये कृत्य शरारतपूर्ण' : सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिला उद्घोषिका को दोनों हाथों से सार्वजनिक मंच पर स्पर्श करते हुए उनके चेहरे के बहुत पास अपना मुंह ले जाकर जिस शरारतपूर्ण ढंग से 'आपका भी अभिवादन' कहा, वह अत्यंत्य शर्मसार करने वाली घटना है.

'नीतीश की ये गहरी यौन कुंठा' : सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की गहरी यौन कुंठा के कारण उनके शब्दों, संकेतों और सार्वजनिक व्यवहार से महिलाओं को लज्जित-अपमानित करने की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. नीतीश कुमार ने पिछले दिनों विधान मंडल के दोनों सदनों में प्रजनन दर रोकने की चर्चा करते हुए ऐसी भाषा का उपयोग किया, जिससे महिला सदस्य अपमानित महसूस कर रो पड़ी थीं.


अपने बयानों से चर्चा में रहे नीतीश : बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि सदन में अपने अश्लील वक्तव्य के कारण नीतीश कुमार ने जीवन में पहली बार बिना शर्त क्षमा याचना की थी. इससे पहले वे भाजपा की महिला विधायक निकी हेम्ब्रम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं.

''नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को देखते हुए जदयू को अब नया नेता चुन लेना चाहिए, अन्यथा एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से महिलाओं के अपमान की कोई बड़ी घटना हो सकती है. बिहार की चर्चित उद्घोषिका और वरिष्ठ रंगकर्मी को साहस कर नीतीश कुमार पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराना चाहिए.''- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार की राजधानी पटना वेटरनरी कॉलेज मैदान पर बिहार डेयरी और कैटल एक्सपो 2023 के तीन दिवसीय कार्यक्रम में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला एंकर के पास जाकर 'आपका भी अभिवादन' कहा उस पर बयान बाजी थम नहीं रही है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री के रवैया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

'नीतीश का ये कृत्य शरारतपूर्ण' : सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिला उद्घोषिका को दोनों हाथों से सार्वजनिक मंच पर स्पर्श करते हुए उनके चेहरे के बहुत पास अपना मुंह ले जाकर जिस शरारतपूर्ण ढंग से 'आपका भी अभिवादन' कहा, वह अत्यंत्य शर्मसार करने वाली घटना है.

'नीतीश की ये गहरी यौन कुंठा' : सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की गहरी यौन कुंठा के कारण उनके शब्दों, संकेतों और सार्वजनिक व्यवहार से महिलाओं को लज्जित-अपमानित करने की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. नीतीश कुमार ने पिछले दिनों विधान मंडल के दोनों सदनों में प्रजनन दर रोकने की चर्चा करते हुए ऐसी भाषा का उपयोग किया, जिससे महिला सदस्य अपमानित महसूस कर रो पड़ी थीं.


अपने बयानों से चर्चा में रहे नीतीश : बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि सदन में अपने अश्लील वक्तव्य के कारण नीतीश कुमार ने जीवन में पहली बार बिना शर्त क्षमा याचना की थी. इससे पहले वे भाजपा की महिला विधायक निकी हेम्ब्रम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं.

''नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को देखते हुए जदयू को अब नया नेता चुन लेना चाहिए, अन्यथा एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से महिलाओं के अपमान की कोई बड़ी घटना हो सकती है. बिहार की चर्चित उद्घोषिका और वरिष्ठ रंगकर्मी को साहस कर नीतीश कुमार पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराना चाहिए.''- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.