पटना : बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने निशाना साधा है. दअरसल, ललन सिंह ने कहा था कि ''बीजेपी की ओर नीतीश के जाने का सवाल ही नहीं है. बीजेपी पर तो कोई #$%# नहीं चाहेगा''. ललन सिंह के इसी बयान पर सुशील मोदी ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें- RJD MP Manoj Jha के समर्थन में उतरे ललन सिंह, बोले- 'BJP का काम ही है भ्रम फैलाना'
''नीतीश कुमार सूरज (भाजपा) पर थूकने का दुस्साहस नहीं करेंगे, क्योंकि ऐसा करने वाला खुद ही अपना चेहरा गंदा करता है. भाजपा पर टिप्पणी करने से पहले अपनी हैसियत देखे जदयू''- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद
सांसद सुशील मोदी का पलटवार : सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं, लालू प्रसाद उन पर भरोसा नहीं करते और पार्टी के सांसदों-विधायकों का भविष्य अनिश्चित है, इसलिए हताश जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भाषा की मर्यादा खो रहे हैं. देश की सबसे बड़ी और केंद्र सहित कई राज्यों में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए मात्र एक राज्य में सीमित 44 विधायकों वाले दल के अध्यक्ष को बोलने से पहले अपनी हैसियत भी देखनी चाहिए.
'नीतीश के लिए दरवाजे हो चुके हैं बंद' : राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा नीतीश कुमार सत्ता के लिए भाजपा और राजद दोनों को बार-बार धोखा चुके हैं. उन पर कोई भरोसा नहीं करता. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार केवल लालू प्रसाद यादव पर दबाव बनाने के लिए देवीलाल की जयंती में शामिल न होकर दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में आए थे. इस पर उनके फिर पलटी मारने की अटकल लगाना निराधार है. जिस व्यक्ति ने भाजपा से दूर रहने के लिए मिट्टी में मिल जाने की कसम तोड़ दी और जो अपना आधार वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता भी खो चुके हैं, उन्हें एनडीए क्यों वापस लेगा?