पटना: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने अपने नए ट्वीट से एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस साल सत्ता तेजस्वी यादव को सौंपने को बाध्य होंगे. हालांकि उन्होंने ये भी दावा किया कि नीतीश कुमार ने 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा से जेडीयू और महागठबंधन के भीतर जो बौखलाहट पैदा की, उसकी प्रतिक्रिया इसी साल देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार को किसी ने भाव नहीं दिया.. विपक्षी एकता का गुब्बारा फुस्स', सुशील मोदी का तंज
'नीतीश तेजस्वी को सत्ता सौंपने को बाध्य होंगे': सुशील मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "इस साल बिहार में नीतीश कुमार को कुर्सी छोड़नी पड़ेगी, महागठबंधन के कई लोग एनडीए से जुड़ेंगे, शराबबंदी की समीक्षा करनी पड़ेगी और देश के 9 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा फिर सरकार बनाएगी. नीतीश कुमार ने 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा से जेडीयू और महागठबंधन के भीतर जो बौखलाहट पैदा की, उसकी प्रतिक्रिया इसी साल देखने को मिलेगी."
-
PR - नीतीश इस साल सत्ता तेजस्वी को सौंपने को बाध्य होंगे, एनडीए मजबूत होगा
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
PR - नया साल उथल-पुथल के बावजूद शुभ होगा, शराबबंदी की समीक्षा होगी
PR - सरकार को सार्वजनिक करनी होगी कथित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट
">PR - नीतीश इस साल सत्ता तेजस्वी को सौंपने को बाध्य होंगे, एनडीए मजबूत होगा
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 1, 2023
PR - नया साल उथल-पुथल के बावजूद शुभ होगा, शराबबंदी की समीक्षा होगी
PR - सरकार को सार्वजनिक करनी होगी कथित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्टPR - नीतीश इस साल सत्ता तेजस्वी को सौंपने को बाध्य होंगे, एनडीए मजबूत होगा
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 1, 2023
PR - नया साल उथल-पुथल के बावजूद शुभ होगा, शराबबंदी की समीक्षा होगी
PR - सरकार को सार्वजनिक करनी होगी कथित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट
कोई गठबंधन नहीं बनेगाः सुशील मोदी ने कहा कि BJP के खिलाफ कोई गठबंधन इस देश में नहीं बनने वाला है. राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश में हो रही है. अखिलेश यादव और मयावती ने यात्रा में शामिल होने से मना कर दिया. नीतीश कुमार अपनी अलग यात्रा निकाल रहे हैं. हर नेता की अलग-अलग यात्रा निकल रही है. इतनी यात्राएं निकल रही है लेकिन कोई किसी को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है. क्या कांग्रेस के लोग किसी अन्य को अपना नेता स्वीकार करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने तो ऐलान कर दिया कि कोई गठबंधन नहीं करेंगे.
वोटर नरेंद्र मोदी को ही वोट करेंगेः सुशील ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई गठबंधन नहीं बन सकता है. नेता हाथ उठाकर मिल भी जाएं तो जनता मिलने के लिए तैयार नहीं है. नेताओं के हाथ मिलने से जनता नहीं मिलते हैं न दिल मिलती है. बिहार में सात दलों का महागठबंधन बना और दो-दो बार चुनाव हार गए. मोकामा में जीत हुई भी तो वह महागठबंधन की नहीं अनंत सिंह की जीत थी. इसलिए 2024 (Lok Sabha Election 2024) का जो चुनाव होगा उसमें नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. कितना भी जोर लगा लें सारा वोटर नरेंद्र मोदी को ही वोट करेंगे.
ये भी पढ़ें: बोले सुशील मोदी - 'विपक्षी एकता संभव नहीं, नरेंद्र मोदी के खिलाफ गठबंधन को जनता स्वीकार नहीं करेगी'