ETV Bharat / state

BPSC Teacher Result: 'नीतीसे कुमार हैं लेकिन बिहार की शिक्षा बर्बाद.. नहीं मिल रहे शिक्षक', सुशील मोदी का तंज - Bihar teacher recruitment

बिहार में शिक्षक बहाली परिणाम (BPSC Teacher Result) को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम ने बिहार की शिक्षा को इतना बर्बाद कर दिया कि अब राज्य को योग्य शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. यह संभवतः पहला राज्य है, जहां शिक्षकों का पुराना कैडर समाप्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि आयोग की नियुक्ति परीक्षा के बाद भी 47 हजार पद खाली रह जाएंगे.

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 8:05 PM IST

पटना: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार लोकसेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति-परीक्षा के जो परिणाम जारी किए हैं, उसमें मात्र 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए. इन सबकी नियुक्ति के बाद भी 47,676 शिक्षकों के पद खाली रह जाएंगे. उच्च माध्यमिक स्तर के 16 विषयों में सिर्फ 25.48 फीसद उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसी पिछले दिनों हेडमास्टर नियुक्ति परीक्षा में केवल 4 फीसदी पास हुए थे.

ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Result: शिक्षक बहाली में 122324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, बोले आयोग के अध्यक्ष- सफलता 93 फीसदी

17 साल से नीतीश, फिर भी शिक्षा व्यवस्था चौपट: सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में 17 साल से नीतीसे कुमार हैं, लेकिन स्कूली शिक्षा में बहार नहीं है. शिक्षा विभाग 2021 तक जेडीयू कोटे के मंत्रियों के पास ही रहा और बिहार सामूहिक नकल, पेपर लीक से लेकर शिक्षकों पर अत्याचार की खबरों से बदनाम होता रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सिपाही-दारोगा भर्ती से लेकर सेना और रेलवे की नौकरी के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं, लेकिन यहां के स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं बनना चाहता.

10 साल में भी सभी पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाएगी: बीजेपी सांसद ने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पद से कम आवेदन और परीक्षा में जरूरत से कम लोगों का सफल होना अत्यंत चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि आयोग यदि इसी तरह परीक्षाएं लेता रहेगा और टीईटी उत्तीर्ण लोगों की सीधी नियुक्ति नहीं की जाएगी, तो 10 साल में भी शिक्षकों के सभी पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाएगी. सुशील मोदी ने कहा कि एसटीइटी उत्तीर्ण और बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों की अंकों के आधार पर सीधी नियुक्ति कर शिक्षकों के रिक्त पद तुरंत भरे जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा को चौपट कर नीतीश कुमार ने राज्य की कई पीढ़ियों को जॉब मार्केट से बाहर कर दिया.

पटना: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार लोकसेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति-परीक्षा के जो परिणाम जारी किए हैं, उसमें मात्र 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए. इन सबकी नियुक्ति के बाद भी 47,676 शिक्षकों के पद खाली रह जाएंगे. उच्च माध्यमिक स्तर के 16 विषयों में सिर्फ 25.48 फीसद उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसी पिछले दिनों हेडमास्टर नियुक्ति परीक्षा में केवल 4 फीसदी पास हुए थे.

ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Result: शिक्षक बहाली में 122324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, बोले आयोग के अध्यक्ष- सफलता 93 फीसदी

17 साल से नीतीश, फिर भी शिक्षा व्यवस्था चौपट: सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में 17 साल से नीतीसे कुमार हैं, लेकिन स्कूली शिक्षा में बहार नहीं है. शिक्षा विभाग 2021 तक जेडीयू कोटे के मंत्रियों के पास ही रहा और बिहार सामूहिक नकल, पेपर लीक से लेकर शिक्षकों पर अत्याचार की खबरों से बदनाम होता रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सिपाही-दारोगा भर्ती से लेकर सेना और रेलवे की नौकरी के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं, लेकिन यहां के स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं बनना चाहता.

10 साल में भी सभी पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाएगी: बीजेपी सांसद ने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पद से कम आवेदन और परीक्षा में जरूरत से कम लोगों का सफल होना अत्यंत चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि आयोग यदि इसी तरह परीक्षाएं लेता रहेगा और टीईटी उत्तीर्ण लोगों की सीधी नियुक्ति नहीं की जाएगी, तो 10 साल में भी शिक्षकों के सभी पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाएगी. सुशील मोदी ने कहा कि एसटीइटी उत्तीर्ण और बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों की अंकों के आधार पर सीधी नियुक्ति कर शिक्षकों के रिक्त पद तुरंत भरे जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा को चौपट कर नीतीश कुमार ने राज्य की कई पीढ़ियों को जॉब मार्केट से बाहर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.