ETV Bharat / state

'भतीजे के लिए चाचा कब अपनी कुर्सी छोड़ते हैं..' बोले रविशंकर प्रसाद- 'जरूरत के हिसाब से बयान बदलते हैं Nitish Kumar' - BJP MP Ravi Shankar Prasad

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए कहा है कि सीएम अपने जरूरत के हिसाब से बयान बदलते हैं. अगर तेजस्वी ही नीतीश के उत्तराधिकारी हैं तो देखना होगा कि कब वो उनके लिए कुर्सी छोड़ते हैं. पढ़ें पूरी खबर-

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 3:47 PM IST

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

पटना : बिहार के पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि एक पिता चाहते हैं कि उनका बेटा तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाए, लेकिन चाचा कब उनकी लिए कुर्सी छोड़ेंगे ये साफ नहीं कर रहे हैं. बस यही सुनता आ रहा हूं कि ''तेजस्वी यादव मेरा बच्चा है. आगे चलकर उसे ही बिहार की गद्दी संभालनी है. लेकिन वो कुर्सी कब सौंपेंगे इसका पता नहीं चल रहा है,'' बता दें कि बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने ये बातें तब कहीं जब वो डाक बंगला चौराहा पर मां दुर्गा की आराधना करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर भी हमला किया.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar : 'बीजेपी से दोस्ती बिलकुल नहीं'.. नीतीश कुमार ने मीडिया पर फोड़ा ठीकरा, कहा- 'हम क्यों जाएंगे उधर'

नीतीश के उत्तराधिकारी वाले बयान पर रविशंकर प्रसाद का तंज : दरअसल, जब सीएम नीतीश कुमार बीजेपी से प्रेम वाले बयान पर सफाई दे रहे थे तब उन्होंने तेजस्वी की तरफ इशारा करके कहा था कि अब यही बच्चा हमारा सबकुछ है. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव से पुराने संबंधों की भी दुहाई दी. ये कोई पहला मौका नहीं है जब सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बताया हो. बीच बीच में सीएम नीतीश इसे सार्वजनिक मंच से या मीडिया के सामने कहते रहे हैं.

'अपने हिसाब से बयान बदलते हैं नीतीश' : इसी बयान पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार की राजनीति में जो कुछ भी चल रहा है प्रदेश की जनता सबकुछ देख रही है. पब्लिक ये भी देख रही है कि किस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयान को अपनी जरूरत के हिसाब से बदलते हैं. पहले नीतीश खुद बयान देते हैं और फिर खुद कुछ का कुछ सफाई में बोलते हैं. ऐसे बयान देने वालों को जनता जरूर जवाब देगी.


''बिहार के राजनीति में कौन किसका बच्चा है, कौन किसका पिता है. ये हम नहीं जानते हैं. लेकिन हम इतना कह सकते हैं कि बिहार के कोई पिता हैं जो चाहते है कि कब मेरा बच्चा मुख्यमंत्री बन जाये. देखना ये है कि अब चाचा कब कुर्सी उनके लिए छोड़ते हैं.''- बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

पटना : बिहार के पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि एक पिता चाहते हैं कि उनका बेटा तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाए, लेकिन चाचा कब उनकी लिए कुर्सी छोड़ेंगे ये साफ नहीं कर रहे हैं. बस यही सुनता आ रहा हूं कि ''तेजस्वी यादव मेरा बच्चा है. आगे चलकर उसे ही बिहार की गद्दी संभालनी है. लेकिन वो कुर्सी कब सौंपेंगे इसका पता नहीं चल रहा है,'' बता दें कि बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने ये बातें तब कहीं जब वो डाक बंगला चौराहा पर मां दुर्गा की आराधना करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर भी हमला किया.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar : 'बीजेपी से दोस्ती बिलकुल नहीं'.. नीतीश कुमार ने मीडिया पर फोड़ा ठीकरा, कहा- 'हम क्यों जाएंगे उधर'

नीतीश के उत्तराधिकारी वाले बयान पर रविशंकर प्रसाद का तंज : दरअसल, जब सीएम नीतीश कुमार बीजेपी से प्रेम वाले बयान पर सफाई दे रहे थे तब उन्होंने तेजस्वी की तरफ इशारा करके कहा था कि अब यही बच्चा हमारा सबकुछ है. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव से पुराने संबंधों की भी दुहाई दी. ये कोई पहला मौका नहीं है जब सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बताया हो. बीच बीच में सीएम नीतीश इसे सार्वजनिक मंच से या मीडिया के सामने कहते रहे हैं.

'अपने हिसाब से बयान बदलते हैं नीतीश' : इसी बयान पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार की राजनीति में जो कुछ भी चल रहा है प्रदेश की जनता सबकुछ देख रही है. पब्लिक ये भी देख रही है कि किस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयान को अपनी जरूरत के हिसाब से बदलते हैं. पहले नीतीश खुद बयान देते हैं और फिर खुद कुछ का कुछ सफाई में बोलते हैं. ऐसे बयान देने वालों को जनता जरूर जवाब देगी.


''बिहार के राजनीति में कौन किसका बच्चा है, कौन किसका पिता है. ये हम नहीं जानते हैं. लेकिन हम इतना कह सकते हैं कि बिहार के कोई पिता हैं जो चाहते है कि कब मेरा बच्चा मुख्यमंत्री बन जाये. देखना ये है कि अब चाचा कब कुर्सी उनके लिए छोड़ते हैं.''- बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.