नई दिल्ली/पटना : भोजपुरी सिंगर-एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है. मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में फिर से पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी ने सोमवार को एक पुत्री को जन्म दिया है. तिवारी ने अस्पताल में पत्नी के साथ फोटो ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें - दूसरे के धर्मं को गाली देना दुःखद, AAP अंतराष्ट्रीय साजिश में शामिल- मनोज तिवारी
उन्होंने लिखा- बड़े हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूं कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उस पर आप सभी का आशीर्वाद बना रहे..' (BJP MP Manoj Tiwari becomes father of third child at age of 51)
मनोज तिवारी के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से खूब बधाइयां दी जा रही है. लोग अपने अपने तरिके से शुभकामना संदेश भेज रहे हैं. नवंबर में सुरभि तिवारी की धूमधाम से गोदभराई की रश्म हुई थी. इसका वीडियो भी मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया में साझा करते हुए कहा था कि शब्दों में बयां नहीं कर सकता. बस महसूस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः मनी लॉन्ड्रिंग मामला: 20 दिसंबर तक टली सुनवाई, जैकलीन की जमानत पर होना था फैसला
गौरतलब है कि सुरभि एक्टर मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी है. मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी से साल 2020 में शादी रचाई थी. बताया जा रहा है कि पहली पत्नी से बेटी जिया के कहने पर ही मनोज ने दूसरी शादी रचाई थी. मनोज ने पहली शादी रानी से साल 1999 में की थी और उसके 13 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया था.