पटना : लैंड फॉर जॉब स्कैम केस को लेकर लालू और तेजस्वी पर सियासी हमले तेज हो गए हैं. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जबसे लालू-राबड़ी और तेजस्वी समेत उनके 17 करीबियों को समन जारी किया है तब से लगातार लालू फैमिली पर सियासी हमले हो रहे हैं. अब बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा है कि जिस समय लालू परिवार गलत कर रहा था उस समय उन्हें यह नहीं पता था कि गलत काम गलत ही होता है. गलत काम की सजा भी होती है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 'लोकतंत्र के मंदिर में गाली-गलौज..' रमेश बिधूड़ी पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- 'हमें दुख और पीड़ा हुई'..'
''अब जब लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सम्मन किया गया है तो तरह-तरह के बात यह लोग बोल रहे हैं. जमीन के बदले नौकरी उन्होंने दी है और इसका सबूत जांच एजेंसी के पास है. बावजूद इसके यह तरह-तरह की बात बोल रहे हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है और ऐसे मामले में जो जांच एजेंसी कार्रवाई कर रही है वह पूरी तरह से स्वतंत्र है और वह अपना काम कर रही है. जहां भी घोटाले और घपले हुए हैं जांच एजेंसी काम करके कार्रवाई कर रही है.''- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद, बीजेपी
'इतनी कम समय में अकूत संपत्ति कैसे आई?' : सिग्रीवाल ने कहा कि इस मामले में भी मेरे समझ में वही हो रहा है. जब उनसे सवाल किया गया कि राजद के लोग कहते हैं कि केंद्र में बैठी हुई सरकार जानबूझकर सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उन लोगों के पास कोई बोलने के लिए मुद्दा नहीं है. बचने के लिए कुछ से कुछ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इतना तो जनता को बता दें कि इतने कम समय में अकूत संपत्ति किस तरह से लालू परिवार ने अर्जित किया है. निश्चित तौर पर यह एक सवाल है. इस सवाल का जवाब लालू परिवार नहीं देना चाहता है. यही कारण है कि बार-बार जांच एजेंसी में सम्मन कर रही हैं और बुला रही हैं.
कोर्ट ने भेजा है 17 करीबियों को नोटिस : बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट को विशेष अदालत ने लालू परिवार समेत उनके 17 करीबियों को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला में नोटिस भेजा है. इस मामले में अब 4 अक्टूबर को सुनवाई होगी. तेजस्वी यादव ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. जबकि बीजेपी लगातार सवाल दाग रही है कि इतनी कम समय में अकूत संपत्ति लालू यादव ने कैसे खड़ी कर ली?
विधूड़ी के असंसदीय बयान मामले में सिग्रीवाल की प्रतिक्रिया : उनसे जब पूछा गया कि लोकसभा में बीजेपी के सांसद ने बसपा के सांसद को अपशब्द कहा है और इस पर भाजपा के लोग कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि भाजपा के लोग इस मामले को लेकर सिर्फ बहाने बाजी कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि ''ऐसा कोई बात नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ने तुरंत अपने सांसद को नोटिस किया है और जिस तरह से उन्होंने दूसरे पार्टी के सांसद को लेकर बातें कही है, सबको सुना जा रहा है. कहीं ना कहीं उन पर कार्रवाई जरूर होगी. भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी नहीं है जो गलत है वह गलत है. पार्टी ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करती रही है.