पटना: जिले में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने आज गांधी मैदान में कोरोना वॉरियर्स और जरूरतमंदों के बीच कंबल और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सुरक्षित रहेंगे तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे. वहीं पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने सरकार से मांग की है कि कोरोना का टीका सबसे पहले सफाई कर्मियों को दिया जाए.
डॉक्टर को दिया धन्यवाद
रामकृपाल यादव ने कहा कि अब तो कोरोना वैक्सीन भी आ चुका है. इसे लेकर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने देश के प्रधानमंत्री के साथ डॉक्टर और वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कोरोना वॉरियर्स के बीच टीका भी लगना शुरू हो जाएगा.
ठंड़ के मौसम में हर साल जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करते रहते हैं. जिससे गरीबों को ठंड से राहत मिल सके. इस साल कोरोना वायरस होने कारण कंबल के साथ मास्क का भी वितरण किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण काल में यह सभी सफाई कर्मी दिन-रात शहर की सफाई करने में लगे हुए थे. इसलिए इन्हें धन्यवाद भी दे रहे हैं. -रामकृपाल यादव, सांसद बीजेपी नेता
सबसे पहले सफाईकर्मियों को टीका लगाने की मांग
पूर्व डिप्टी मेयर ने सरकार से मांग की है कि जब भी कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाए तो सबसे पहले इन सभी सफाई कर्मियों और इनके परिवार वालों को टीका लगाया जाए. जिससे ये लोग सुरक्षित रहें.
इन सफाई कर्मियों के बीच हम लोग हर साल कंबल का वितरण करते हैं. जिससे इनका परिवार और ये लोग ठंड से सुरक्षित रह सके. -विनय कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर