सिवान: विधायक और विधान पार्षदों के विकास फंड से दो करोड़ की कटौती किए जाने पर भाजपा एमएलसी टुन्नाजी पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के फंड की राशि काटकर कोरोना उन्मूलन कोष के नाम पर राशि स्वास्थ विभाग को दी गई है. मतलब ये है कि सरकार के पास पैसा नहीं है.
भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय ने कहा कि महामारी के इस दौर में नीतीश सरकार ने विधायक विकास मद के दो करोड़ की राशि कटौती कर जनप्रतिनिधियों के हाथ काट दिए हैं.
'बेहतर होता अगर मुख्यमंत्री सभी विधायक और विधान पार्षदों को 3 करोड़ राशि रिलीज कर अपने क्षेत्रों के अस्पतालों को गोद लेने का आदेश देते'- टुन्ना पांडेय,एमएलसी
ये भी पढ़ेंः युवाओं के क्रेज से हम जीतेंगे! 18+ को कोरोना टीका लगाने में बिहार अव्वल
भाजपा एमएलसी ने ये भी कहा कि अपने क्षेत्र के अस्पतालों में व्यवस्था सुधारने के लिए अब जनप्रतिनिधि कहां जाएंगे. किससे राशि की मांग करेंगे. जनता अपनी सेवा के लिए जनप्रतिनिधि का चुनाव करती है. जब जनप्रतिनिधि जनता की सेवा नहीं कर सके तो चुनाव कराने का क्या मतलब होता है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना उन्मूलन कोष का गठन, विधायकों-पार्षदों को देने होंगे 2-2 करोड़
ये भी पढ़ेंः कोरोना उन्मूलन कोष पर JDU बोली- लोगों को मिलेगी इससे बड़ी मदद