पटना: जिले में कांग्रेस पार्टी जन विरोधी नीतियों को लेकर जन आंदोलन की तैयारी कर रही है. राष्ट्रव्यापी आंदोलन का स्वरूप भी तैयार किया जा चुका है. लेकिन, बिहार में कांग्रेस पार्टी की ओर से इसको लेकर अब तक किसी भी बैठक का आयोजन नहीं किया गया. जिसको लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को शुरू से बैसाखियों के सहारे चलने की आदत हो गई है.
'कार्यकर्ताओं से नहीं जुड़ाव'
विधायक नितिन नवीन ने कहा कि कांग्रेस को कार्यकर्ता और जनता के साथ कोई जुड़ाव नहीं है. कांग्रेस जमीनी तौर पर न तो किसी संगठन के संरचना में है और न ही किसी कार्यक्रम में है. उन्होंने कहा कि यही नतीजा है कि कांग्रेस को कार्यक्रम की जानकारी तक नहीं है. बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि उनका मानना है कि राहुल गांधी को भी इस आंदोलन रुपरेखा की जानकारी नहीं होगी.
-
भाई वीरेन्द्र का दावा- JDU के दर्जनों विधायक मेरे संपर्क में, तेजस्वी से कर चुके हैं मुलाकात https://t.co/ZGMWH0GapO@yadavtejashwi @RJDforIndia
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाई वीरेन्द्र का दावा- JDU के दर्जनों विधायक मेरे संपर्क में, तेजस्वी से कर चुके हैं मुलाकात https://t.co/ZGMWH0GapO@yadavtejashwi @RJDforIndia
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019भाई वीरेन्द्र का दावा- JDU के दर्जनों विधायक मेरे संपर्क में, तेजस्वी से कर चुके हैं मुलाकात https://t.co/ZGMWH0GapO@yadavtejashwi @RJDforIndia
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
बीजेपी विधायक का कांग्रेस पर आरोप
नितिन नवीन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां तक बात जन आंदोलन की है. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अपने एसी रुम से निकलते ही नहीं है तो जन आंदोलन क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कार्यकर्ता को जनता से लगाव है और न ही उनकी विषयों की जानकारी है. ऐसे में न तो कोई कार्यक्रम सफल होने वाला है और न ही जमीन पर उतरने वाला है.