ETV Bharat / state

Ramcharitmanas Spreads Hatred: 'हनुमान जी का गदा घूम रहा है.. कुल में कोई रोने वाला नहीं बचेगा' - शिक्षामंत्री चंद्रशेखर की रामचरितमानस पर टिप्पणी

रामचरित मानस विवाद पर बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने फिर हमला (BJP MLA statement on Ramcharitmanas controversy ) किया है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी का गदा घूम रहा है. रामायण पर बोलने वाले के राजनीतिक कुल में कोई रोवनहारा नहीं बचेगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 6:55 PM IST

बीजेपी फायर ब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल का बयान

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा इस कड़ाके की ठंड में भी गरम हो गया है. शिक्षामंत्री चंद्रशेखर की रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी (Education Minister comment on Ramcharitmanas) के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं धड़ाधड़ आ रही है. इस मामले पर बीजेपी जहां काफी ज्यादा हमलावर दिख रही है, वहीं जेडीयू और आरजेडी के नेता भी शिक्षा मंत्री की टिप्पणी पर सवाल खड़े करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को लेकर कहा है कि राम पर बोलने वालों के राजनीतिक कुल में कोई रोनेवाला नहीं बचेगा.

ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Spreads Hatred: बजरंग दल ने जलाया शिक्षा मंत्री का पुतला, कहा- 'घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा'

महागठबंधन में बयानबाजियां शुरूः हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि हमने कल ही कहा था कि जिस तरह का बयान रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया है. उनके राजनीतिक कुल में कोई रोवनहारा नहीं रहेगा. आप देख लीजिए कहानी शुरू है. जगदा बाबू कुछ कह रहे हैं, अशोक चौधरी कुछ कह रहे हैं. सबके सिर पर राम सवार हो गए हैं. वहीं हनुमान जी का गदा भी घूमना शुरू हो गया है. बचौल ने साफ-साफ कहा कि रामायण में ही सब कुछ लिखा हुआ है. राम के विरोध में बोलने वाले लोगों को क्या-क्या झेलना पड़ता है. सत्ता की मलाई जो लोग खा रहे हैं. उन्हें अब पता चल जाएगा कि राम नाम में कितनी ताकत है.

'हनुमान जी का गदा घूम गया है': बचौल ने आगे कहा कि आज किस तरह से जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने सब कुछ साफ कर दिया है. खुद देख लीजिए कि महागठबंधन में इस मामले को लेकर किस तरह से एक दूसरे पर बयानबाजी शुरू हो गई है. कहीं ना कहीं हनुमान जी का गदा घूम गया है. यही कारण है कि अब दोनों दल आमने सामने हैं. रामचरितमानस को लेकर जो लोग अनर्गल बयानबाजी किए हैं, उसे हनुमानजी छोड़ने वाले नहीं है. आगे आगे देखिए क्या होता है. महागठबंधन में जुबानी जंग जारी है. प्रभु श्री राम के दूत हनुमान जी ने अपना काम करना शुरू कर दिया है और समय आते ही सब कुछ पता चल जाएगा.

" जिस तरह का बयान रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया है. उनके राजनीतिक कुल में कोई रोवनहारा नहीं रहेगा. आप देख लीजिए कहानी शुरू है. जगदा बाबू कुछ कह रहे हैं, अशोक चौधरी कुछ कह रहे हैं. सबके सिर पर राम सवार हो गए हैं. वहीं हनुमान जी का गदा भी घूमना शुरू हो गया है" - हरिभूषण ठाकुर बचौल बीजेपी विधायक


Conclusion:

बीजेपी फायर ब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल का बयान

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा इस कड़ाके की ठंड में भी गरम हो गया है. शिक्षामंत्री चंद्रशेखर की रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी (Education Minister comment on Ramcharitmanas) के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं धड़ाधड़ आ रही है. इस मामले पर बीजेपी जहां काफी ज्यादा हमलावर दिख रही है, वहीं जेडीयू और आरजेडी के नेता भी शिक्षा मंत्री की टिप्पणी पर सवाल खड़े करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को लेकर कहा है कि राम पर बोलने वालों के राजनीतिक कुल में कोई रोनेवाला नहीं बचेगा.

ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Spreads Hatred: बजरंग दल ने जलाया शिक्षा मंत्री का पुतला, कहा- 'घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा'

महागठबंधन में बयानबाजियां शुरूः हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि हमने कल ही कहा था कि जिस तरह का बयान रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया है. उनके राजनीतिक कुल में कोई रोवनहारा नहीं रहेगा. आप देख लीजिए कहानी शुरू है. जगदा बाबू कुछ कह रहे हैं, अशोक चौधरी कुछ कह रहे हैं. सबके सिर पर राम सवार हो गए हैं. वहीं हनुमान जी का गदा भी घूमना शुरू हो गया है. बचौल ने साफ-साफ कहा कि रामायण में ही सब कुछ लिखा हुआ है. राम के विरोध में बोलने वाले लोगों को क्या-क्या झेलना पड़ता है. सत्ता की मलाई जो लोग खा रहे हैं. उन्हें अब पता चल जाएगा कि राम नाम में कितनी ताकत है.

'हनुमान जी का गदा घूम गया है': बचौल ने आगे कहा कि आज किस तरह से जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने सब कुछ साफ कर दिया है. खुद देख लीजिए कि महागठबंधन में इस मामले को लेकर किस तरह से एक दूसरे पर बयानबाजी शुरू हो गई है. कहीं ना कहीं हनुमान जी का गदा घूम गया है. यही कारण है कि अब दोनों दल आमने सामने हैं. रामचरितमानस को लेकर जो लोग अनर्गल बयानबाजी किए हैं, उसे हनुमानजी छोड़ने वाले नहीं है. आगे आगे देखिए क्या होता है. महागठबंधन में जुबानी जंग जारी है. प्रभु श्री राम के दूत हनुमान जी ने अपना काम करना शुरू कर दिया है और समय आते ही सब कुछ पता चल जाएगा.

" जिस तरह का बयान रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया है. उनके राजनीतिक कुल में कोई रोवनहारा नहीं रहेगा. आप देख लीजिए कहानी शुरू है. जगदा बाबू कुछ कह रहे हैं, अशोक चौधरी कुछ कह रहे हैं. सबके सिर पर राम सवार हो गए हैं. वहीं हनुमान जी का गदा भी घूमना शुरू हो गया है" - हरिभूषण ठाकुर बचौल बीजेपी विधायक


Conclusion:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.