पटना: बीजेपी विधायकों ने सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन करने का आरोप लगाया है. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि तेजस्वी यादव लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी में अनुभव का अभाव है.
पढे़ं: हार के डर से ममता बनर्जी कर रहीं नाटक, चोट खुद से लगी इल्जाम बीजेपी पर थोप दिया: शाहनवाज
लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन
बता दें कि बिहार विधानसभा चल रहा है. सदन में पिछले दिनों कई मुद्दों पर हंगामा देखने को मिला. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी मंत्रियों पर आरोप लगाना शुरू कर दिये हैं, लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन कर रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष चला रहे अच्छे से सदन
बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर होते हुए मंत्रियों पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. मंत्रियों की कार्य क्षमता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कह रहे हैं कि कैसे- कैसे मंत्री बना दिए. शनिवार को भी इसी तरह रामसूरत राय पर आरोप लगा रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका को लेकर संजय सरावगी ने कहा कि वे सदन अच्छा से चला रहे हैं.
पढे़ं: चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए तेजस्वी, अति पिछड़ों का किया अपमान: प्रमोद कुमार
तेजस्वी के रवैया पर संजय सरावगी ने दिया हवाला
तेजस्वी यादव के रवैया को लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने विधानसभा के नियमावली का हवाला दिया. विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा नियमावली की किताब दिखाने की कोशिश भी की थी. बीजेपी और जेडीयू मंत्रियों के साथ दोनों दलों के नेता तेजस्वी यादव के रवैया पर कई तरह का आरोप लगा रहे हैं.