पटनाः बिहार विधानसभा मानसून सत्र (Monsoon Session of Bihar Legislative Assembly) 24 जून यानी शुक्रवार से शुरू हो गया है. आरजेडी की ओर से इस सत्र में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में सर्वसम्मति प्रस्ताव लाने की तैयारी है. ऐसा लगता है कि सदन में इस बार अग्निपथ का मुद्दा गर्म रहेगा. इसे लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि आरजेडी के लोग तो चाहते ही थे बवाल हो, लेकिन बच्चे समझ गए कि यह योजना राष्ट्र के हित में है नौजवानों के हित में है. इस अब शांत हो गया कोई विरोध नहीं है.
ये भी पढ़ेंः मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हुआ स्वागत, देखें वीडियो
"अब कहीं कोई विवाद नहीं है. सब कुछ शांत हो गया है. अब ये क्या करेंगे भविष्य में इनके बच्चे भी अग्निपथ योजना में ही जाने वाले हैं. इनके पास कोई मुद्दा है नहीं. विवाद कराना चाहे लेकिन हुआ नहीं, अब इनके बहकावे में कोई आ नहीं रहा है. जाने के लिए भी कह रहे हैं तो कोई नाम लेने के लिए तैयार नहीं है"- पवन जायसवाल, विधायक बीजेपी
महागठबंधन ने किया था राजभवन मार्चः दरअसल आरजेडी की तरफ से मानसून सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के सदस्यों ने 22 जून को राजभवन मार्च किया था और अब इस मुद्दे पर विपक्ष विधानसभा से सर्व समिति प्रस्ताव पास कराकर केंद्र को भेजना चाहता है. विपक्ष अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग कर रहा है. तेजस्वी यादव ने बयान भी दिया था कि हिंसा जरूर खत्म हुई है लेकिन आंदोलन नहीं.
अग्निपथ योजना को लेकर सदन में उठेंगे सवालः 24 जून से शुरू हुआ बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 30 जून तक चलेगा. इस दौरान विधानसभा की पांच बैठकें होंगी. इस बार पक्ष और विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्तारूढ़ एनडीए के दो सहयोगी बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच भी टकराव देखने को मिल सकता है. खासकर सेना बहाली की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर. अग्निपथ योजना का मुद्दा एक ऐसा है, जिस पर बीजेपी को विपक्षी दल ही नहीं जेडीयू के नेता भी घेरने की कोशिश करेंगे. हालांकि मानसून सत्र को सुचारू तरीके से चलाए जा जाने को लेकर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है.
ये भी पढ़ेंः सीमांचल से टैक्स लेकर सिर्फ नालंदा और पटना का हो रहा विकास: AIMIM
बिहार में हुआ था जबरदस्त बवालः आपको बता दें कि बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर जबरदस्त बवाल मचा था. कई ट्रेनों को निशाना बनाया गया था. यही नहीं बीजेपी नेताओं पर भी हमला किया गया. कई जिले में बीजेपी कार्यालय को भी जलाया गया और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और उप मुख्यमंत्री रेणू देवी के घर पर भी हमला किया गया. इन तमात घटनाक्रम पर विपक्ष के साथ-साथ खुद एनडीए के घटक दल भी आमने- सामने आ गए. बीजेपी नेताओं ने तो सरकार पर कई आरोप तक मढ़ दिए.